2009-05-06 18:38:00

चीन और मैक्सिको ने एक दूसरे के यहां विशेष विमान भेजकर अपने नागरिकों को वापल लौटाया

चीन और मैक्सिको ने एक दूसरे के यहां विशेष विमान भेजकर अपने नागरिकों को वापल लौटाया ।

छह तारीख के तीसरे पहर 4 बजकर 32 मिनट पर चीनी दक्षिण उड्डेयन कंपनी के विमान ने मैक्सिको से 98 चीनी नागरिकों को स्वदेश लौटाया ।

मैक्सिको सरकार द्वारा भेजा गया विशेष विमान पांच तारीख को चीन पहुंचा और अलग-अलग तौर पर शांगहाई, पेइचिंग, क्वांगचो और हांगकांग में 103 नागरिकों को लेकर छह तारीख के तड़के हांगकांग से रवाना होकर मैक्सिको वापस लौटा ।

सूत्रों के अनुसार अन्य आठ मैक्सिको यात्री स्वेच्छा से शांगहाई और पेइचिंग में चिकित्सीय निरीक्षण जारी करने के लिए ठहरना चाहते हैं । ए.एच.एक एन.एक फ्लू से ग्रस्त 25 वर्षीय मैक्सिको नागरिक अब हांगकांग के राजकुमारी मार्ग्रेट अस्पताल में इलाज किया जा रहा है । वर्तमान में उस की स्थिति स्थिर है ।(श्याओ थांग)