2009-05-06 18:32:18

चीन ने अमरीकी नौ सेना के निरीक्षण जहाज़ के ह्वांग हाई समुद्र में चीनी विशेष अधीकृत आर्थिक क्षेत्र में प्रवेश करने पर चिंता व्यक्त की

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री मा चाओश्यू ने 6 तारीख को पेइचिंग में संवाददाता के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि चीन ने अमरीकी नौ सेना के निरीक्षण जहाज़ के ह्वांग हाई समुद्र में चीनी विशेष अधीकृत आर्थिक क्षेत्र में प्रवेश करने पर चिंता व्यक्त की और अमरीका से कारगर कदम उठाकर इस प्रकार की घटना एक बार फिर न करने का आग्रह किया ।

पांच तारीख को अमरीकी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि अमरीकी नौ सेना के"विजय"नामक निरीक्षण जहाज़ को हाल में ह्वांगहाई समुद्र के अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में चीनी मुछुआ-जहाड़ों से हस्तक्षेप किया गया । इस को लेकर श्री मा च्याओश्यू ने कहा कि वास्तविक स्थिति इस प्रकार है कि अमरीकी नौ सेना के निरीक्षण जहाज़ ने संबंधित अंतरराष्ट्रीय कानून और चीनी कानून का उल्लेघन कर अनुमति न पाने की हालत में ह्वांग हाई समुद्र में चीनी अधिकृत आर्थिक क्षेत्र में प्रवेश किया । चीनी अधीकृत समुद्री क्षेत्र में विदेशी जहाज़ों की गतिविधि सवाल को लेकर चीन सरकार हमेशा《संयुक्त राष्ट्र समुद्र संधि》,《चीन लोक गणराज्य के विशेष अधीकृत आर्थिक क्षेत्र व महाद्वीपीय कगार कानून》और《चीन लोक गणराज्य की विदेशी समुद्री वैज्ञानिक अनुसंधान प्रबंधन नियम》के अनुसार निपटारा किया जाता है । चीन ने अमरीका से कारगर कदम उठाकर इस प्रकार की घटना एक बार फिर न करने का आग्रह किया ।(श्याओ थांग)