2009-05-06 16:52:57

तिब्बत में दस"महा युग के सबूत"चुने गए

चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश ने हाल में दस "महा युग के सबूत"चुने गए, ये जनवादी सुझार के बाद पिछले 50 वर्षों में तिब्बत के सामाजिक विकास व परिवर्तन का ऐतिहासिक सबूत हैं ।

चीनी नौजवान लीग के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की समिति, तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के युवा संघ और तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के युवा बाल विकास कोष ने संयुक्त रूप से उक्त दस सबूत के मालिकों के सम्मान में पुरस्कार प्रदान किया।

इन दस सबूतों में पर्वतारोहण दल के सदस्य लोलांग रोबू और अन्य तीन सदस्यों द्वारा वर्ष 1975 में चोमुलांगमा चोटी के पर्वतारोहण के वक्त चट्टान पर रखी गई लौह धातु सीढ़ी शामिल है । इस सीढ़ी के जलिए नौ पर्वतारोहण खिलाड़ी सफलतापूर्ण रूप से चुमुलांगमा चोटी पर चढ़े, और बाद में इस ने विश्व के विभिन्न स्थलों से आए 1300 पर्वतारोहण व्यक्तियों की सहायता दी, जिसे"चीनी सीढ़ी"के नाम से मशहूर है । इस के अलावा, वर्ष 1965 में भूतपूर्व प्रधान मंत्री चो एनलाई द्वारा राष्ट्रीय दिवस की खुशियां मनाने वाले समारोह में भागीदारी के लिए एक मज़दूर को दिए गए निमंत्रण पत्र, तिब्बत की शांतिपूर्ण मुक्ति के शुरू में जनता के दिल की आवाज़ें को प्रतिबिंबित वाले 98वें तिब्बती भाषा समाचार पत्र आदि भी शामिल है । (श्याओ थांग)