2009-05-06 13:15:11

चीन ने ए.एच.एक एन.एक फ्लू की रोकथाम को और मजबूत करने के लिये कदम उठाया

चीनी प्रधान मंत्री वन च्या बाओ ने पांच तारीख को राज्य परिषद के स्थाई सम्मेलन का आयोजन करके ए.एच.एक एन.एक फ्लू की रोकथाम को और मजबूत करने के लिये कदम उठाया।

सम्मेलन में यह कहा गया है कि वर्तमान विदेश में महामारी बीस से ज्यादा देशों व क्षेत्रों में फैल गयी। चीन अभी तक इस फ्लू के घुसने के खतरे में है। और हर समय पर सतर्क रहना चाहिए। चीन लगातार चीन में आने-जाने वाले लोगों के निरीक्षण व संगरोध को मजबूत करता रहेगा, और रोगियों को चिकित्सा देने की तैयारी कार्य करता रहेगा, ताकि रोगी मिलते ही उसे ठीक समय पर अलगाव किया जाकर चिकित्सा दी जाएगी। साथ ही चीन सक्रिय रूप से हांगकांग, मकाओ व थाइवान के साथ एक सहयोग व्यवस्था की स्थापना और संबंधित देशों व अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के सहयोगों को मजबूत करने की कोशिश कर रहा है, और उन देशों व क्षेत्रों, जिन्हें सहायता चाहिए, को पूंजी, सामान व तकनीक का समर्थन दे रहा है।

अब चीन की विभिन्न जगहों में ए.एच.एक एन.एक फ्लू की रोकथाम कार्य सक्रिय रूप से चल रहा है, और चीन में आने-जाने वाले लोगों व सामानों के निरीक्षण व संगरोध को भी मजबूत किया जा रहा है। कुछ क्षेत्रों में प्रांत स्तरीय स्वास्थ्य रोग निवारण व आपात चिकित्सा दलों की स्थापना भी की गयी।(चंद्रिमा)