2009-05-06 12:38:27

चीन व मैक्सिको ने चार्टर विमान भेजकर अपने नागरिकों को स्वदेश वापिस लौटाया

चीन व मैक्सिको दोनों देशों द्वारा भेजे गये चार्टर विमान अपने-अपने नागरिकों को स्वदेश वापस ले आए।
मैक्सिको में जाने वाले चीनी दक्षिण एयरलाइंस के चार्टर विमान ने पेइचिंग के समयानुसार छह तारीख की सुबह मैक्सिको के टियुआना अवाई अड्डे से उड़ान भरी। अनुमान है कि चार्टर विमान छह तारीख की दोपहर बाद 16 बजकर 35 मिनट पर शांघाई पहुंचेगा। दक्षिण एयरलाइंस के विमान चालक दल से मिली नयी खबर के अनुसार यह चार्टर विमान 97 चीनी नागरिकों को ले कर आ रहा है। अभी तक सभी यात्रियों की तबीयत ठीक है। इस दौरान रोग निवारण विशेषज्ञ व डॉक्टर उन की निगरानी कर रहे हैं।

मैक्सिको सरकार द्वारा भेजा गया चार्टर विमान भी पांच तारीख को चीन पहुंचकर शांघाई, पेइचिंग, क्वांगचो व हांगकांग आदि शहरों में मैक्सिको के 103 नागरिकों को लेकर छह तारीख की सुबह हांगकांग से रवाना होकर मैक्सिको वापस गया। मैक्सिको का  ए.एच.एक एन. एक फ्लू के विषाणु से ग्रस्त व्यक्ति अस्पताल में निरीक्षण में है इसलिए वह चार्टर विमान से वापिस नहीं गया है।(चंद्रिमा)