2009-05-06 10:28:47

सुन्दर स्छ्वान पर्यटकों का इन्तज़ार कर रहा है

दक्षिण पश्चिमी चीन के स्छ्वान प्रांत में प्रचुर पर्यटन संसाधन उपलब्ध है, जो देश विदेश में बहुत मशहूर है । लेकिन गत वर्ष के 12 मई को आए जबरदस्त भूकंप ने इस प्रांत के पर्यटन उद्योग को भारी क्षति पहुंचाई । सारे प्रांत के स्तंभ वाले उद्योग के रूप में पर्यटन उद्योग को साठ अरब य्वान की प्रत्यक्ष क्षति लगी । एक साल की कोशिशों के बाद वर्तमान में स्छ्वान प्रांत के भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में पर्यटन उद्योग का पुनः उत्थान हो गया है । सुनिए इस संदर्भ में एक रिपोर्ट

जापान से आए पर्यटक युशी आओटानी यात्रा के लिए अनेक बार चीन आए । 12 मई वनछ्वान भूकंप के बाद वे एक बार फिर तु च्यांगयान पर्यटन स्थल आए, जो भूकंप से गंभीर रूप से क्षति ग्रस्त हुआ था । उन्होंने कहा कि यहां का सुरक्षित पर्यटन वातावरण के प्रति उन्हें बड़ी खुशी हुई । श्री युशी आओटानी ने कहा:

"मुझे चीन के इतिहास में बड़ी रूचि है और बचपन से ही मैं चीन के इतिहास से संबंधित पुस्तक पढ़ता आया हूं। यह मेरी छठी चीन यात्रा है । रिटायर होने के बाद मैं हर साल चीन आता हूं और हर बार तीन या चार हफ्ते तक यहां ठहरता हूं । मौजूदा स्छ्वान यात्रा के दौरान मैं ने भूकंप से नष्ट हुए ज्यादा मकान नहीं देख पाया । इस के पूर्व जापानी पर्यटन एजेंसी ने मुझे बताया कि यहां की स्थिति बहाल हो गई । इस तरह मौजूदा यात्रा में मुझे बड़ी खुशी हुई ।"

जापानी पर्यटक युशी आओटानी की तरह तु च्यांगयान पर्यटन क्षेत्र का दौरा करने वाले यात्रियों की संख्या बहुत ज्यादा है । अनेक लोग 12 मई को आए जबरदस्त भूकंप का चिन्ह खुद देखना चाहते हैं । तु च्यांगयान पर्यटन क्षेत्र भूकंप के केंद्र यिंगशो कस्बे से सिर्फ दर्जनों किलोमीटर दूर स्थित है, इस तरह इस क्षेत्र के अधिकांश भाग भूकंप से बुरी तरह ग्रस्त हुए थे । गत वर्ष के सितम्बर माह के अंत तक यह पर्यटन स्थल नागरिकों के लिए खोला गया । तु च्यांगयान शहर के पर्यटन ब्यूरो के बाज़ार विभाग के जिम्मेदार व्यक्ति श्री चांग जोंगशङ ने जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान में तु च्यांगयान हर रोज़ छह हज़ार पर्यटकों का स्वागत-सत्कार करता है । उन का विचार है कि पर्यटन स्थल भूकंप के पूर्व के स्तर को बहल कर सकेगा, यहां तक कि पूर्व की स्थिति से भी बेहतर हो सकेगा । उन्होंने कहा:

"वर्ष 2009 में वसंत त्योहार के सात दिवसीय छुट्टियों समेत पहली तिमाही तक यहां आए पर्यटकों की संख्या और पर्यटन से प्राप्त आय के आंकड़ों से देखा जाए, तो स्पष्ठ है कि हमारे क्षेत्र की स्थिति बहुत बेहतरीन बहाल हो गयी है । पर्यटकों की संख्या और प्राप्त आय वर्ष 2008 की समान अवधि के बराबर थी । हमें पक्का विश्वास है कि इस वर्ष के भीतर वर्ष 2007 का शत प्रतिशत स्तर बहाल किया जाए।"

भूकंप से ग्रस्त क्षेत्रों के पर्यटन को बहाल करने के लिए स्छ्वान प्रांत के विभिन्न स्थलों ने क्षति पहुंचे संस्थापनों व मार्गों की मरम्मत की । स्छ्वान प्रांत की राजधानी छङतु शहर के यातायात विभाग तु च्यांगयान के दूसरे रिंग रोड से थ्येन मा कस्बे तक, तु च्यांगयान के फू यांग कस्बे से कुचो के छीफङ तक और छीफ़ङ से थोंग ची तक आदि नौ मार्गों के निर्माण में लगे हुए हैं । विभिन्न क्षेत्रों के पर्यटन विभागों ने स्थानीय पर्यटन स्थल, यातायात और सत्कार सुविधा के बारे में प्रचार पुस्तकें प्रकाशित कीं, जो होटलों और पर्यटन बसों में बांटी जाती है । जर्मन पर्यटक मथिआस जाएहर्लिंग ने कहा कि कुछ पर्यटन स्थलों में वे भूकंप का कोई भी चिन्ह नहीं दिखाई पड़ता है। उन का कहना है:

"मैं ने भूकंप से ग्रस्त क्षेत्रों के अनेक चित्रों को देखा है और तु च्यांगयान शहर में भूकंप से नष्ट हुए मकानों को भी देखा । लेकिन आज यहां भूकंप का कोई चिन्ह नहीं रह गया। पुनर्निर्माण कार्य तेज़ी से किया जा रहा है ।"

तु च्यांगयान के अलावा, स्छ्वान प्रांत के आबा तिब्बत व छ्यांग जातीय स्वायत्त प्रिफैक्चर की नानफिन कांउटी के भीतर विश्वविख्यात रमणीय स्थल च्यो चाईगो के पर्यटन बाज़ार की बहाली की स्थिति बेहतर है । इस प्रिफैक्चर के उप प्रधान श्री श्याओ योछाई ने जानकारी देते हुए कहा कि च्यो चाईगो के बुनियादी पर्यटन संस्थापन नष्ट नहीं हुए, लेकिन वहां जाने वाले मार्गों को क्षति पहुंच गई, इस से च्यो चाईगो जाने के लिए कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ी। उन्होंने कहा:

"इस समस्या को हल करने के लिए हम ने कुछ कदम उठाये । पहले, उत्तर पश्चिमी चीन के पर्यटन रास्ते को यथा शीघ्र ही खोला जाएगा, ताकि पर्यटन बस कानसू प्रांत की राजधानी लानचो से च्यो चाईगो आ जा सके । दूसरा कदम है कि राष्ट्रीय नागरिक उड्डेयन महा ब्यूरो से मांग की गयी है कि पेइचिंग, शांगहाई, शङचङ और क्वांगचो आदि बड़े शहरों से च्यो चाईगो तक की प्रत्यक्ष हवाई सेवा खोली जाएगी । इस के बाद पर्यटकों की संख्या जरूर बढ़ेगी ।"

श्री श्याओ योछाई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वर्तमान में औसतन् हर दिन 3800 पर्यटक च्यो चाईगो आते हैं । पर्यटन की स्थिति बेहतरीन परिवर्तित हो रही है । उन्होंने कहा:

"हल्का नुकसान पहुंचे हुए बुनियादी संस्थापनों का बहाली कार्य समाप्त हो गया है। अब च्यो चाईगो, ह्वांगलुंग और हमारे यहां के घास मौदान में सैर -सपाट पर्यटकों के लिए सुरक्षित है ।"

स्छ्वान प्रांत के पर्यटन उद्योग के पुनरुत्थान के लिए प्रांत स्तरीय पर्यटन ब्यूरो ने सारे प्रांत के विभिन्न पर्यटन स्थलों से सहयोग कर ग्राहकों व पर्यटकों को उदारता देने और मई माह में निशुल्क पर्यटन सेवा देने की गतिविधि चलाने का आह्वान किया। यानी 12 मई को सारे समाज और विभिन्न जगतों के दोस्तों द्वारा स्छ्वान को समर्थन व निस्वार्थ सहायता देने के जवाब में सारे प्रांत के विभिन्न पर्यटन स्थलों में प्रवेश के टिकट नहीं ले लिए जाएंगे । अन्य समय में टिकट दाम में पचास प्रतिशत का डिस्कांट होगा । यह गतिविधि एक महीने तक चलेगी ।

इस के अलावा, स्छ्वान प्रांत की अनेक पर्यटन एजेंसियों ने ज्यादा पर्यटकों को आकृष्ट करने के लिए नए पर्यटन आयाम खोले है । मसलन् प्राकृतिक विपत्ति के बाद पुनर्निर्मित नए गांव का दौरा और किसान परिवार के जीवन का अनुभव लेने का कार्यक्रम इत्यादी । छङतु शहर ने"विपत्ति ग्रस्त क्षेत्र जाकर नवनिर्मित गांवों के प्राकृतिक सौंदर्य का मज़ा लेना"शीर्षक गतिविधि चलायी और शीलिन कस्बे, आनरन प्राचीन कस्बे और फिंगलेह प्राचीन कस्बे आदि पर्यटन क्षेत्र खोले । 12 मई भूकंप का केंद्र यिंगशो कस्बा पहले लोगों के लिए एक अज्ञात छोटा कस्बा था, लेकिन आज अधिकांश पर्यटक यहां की यात्रा पर आते हैं । इस तरह यिंगशो कस्बा विभिन्न पर्यटन एजेंसी द्वारा तय हुए पर्यटन कार्यक्रम का एक गंतव्य स्थल बन गया ।

एक साल के पुनर्निर्माण के बाद स्छ्वान प्रांत के पर्यटन की बहाली स्थिति बेहतर हुई है । विशेष कर वर्ष 2009 में पर्यटन बुनियादी संस्थापनों के पुनर्निर्माण और पर्यटन संवर्द्धन से संबंधित कोशिशों के फलस्वरूप इस प्रांत का पर्यटन उद्योग शीघ्र ही बहाल हो गया है । स्छ्वान प्रांत के पर्यटन ब्यूरो के प्रधान श्री चांग कू ने हमारे संवाददाता के साथ एक साक्षात्कार में कहा:

"एक साल के पुर्ननिर्माण के बाद इस वर्ष की पहली तिमाही में हमारी पर्यटन आय गत वर्ष की समान अवधि की तुलना में 12.1 प्रतिशत बढ़ गई । लेकिन गत वर्ष की इसी अवधि में भूकंप नहीं आया था ।"

श्री चांग कू ने यह जानकारी दी कि वर्तमान में कदम ब कदम बहाल हो रहे स्छ्वान का पर्यटन उद्योग सुव्यवस्थित रूप से और तेज़ गति से विकास किया जा रहा है । वे स्छ्वान के पर्यटन बाज़ार की सर्वांगीरण बहाली पर पूरी तरह विश्वस्त हैं। उन का कहना है:

"वर्ष 2009 में हमारी पर्यटन आय वर्ष 2007 में भूकंप के पूर्व के स्तर पर यानी 1 खरब 21 अरब 70 करोड़ य्वान तक पहुंचेगा या इस स्तर को पार कर जाएगा । इस रकम को पार करने के प्रति हमें पक्का विश्वास है ।"

दोस्तो, स्छ्वान जनता पुनर्निर्माण के प्रति विश्वस्त हैं । इस के साथ ही यहां आने वाले पर्यटकों का विश्वास भी बढ़ता जा रहा है । कदम ब कदम बहाल हो रहा पर्यटन बाज़ार इस की जबरदस्त गारंटी है । स्छ्वान अपनी सुन्दरता से विश्व के विभिन्न देशों व क्षेत्रों से आए पर्यटकों का इन्तज़ार कर रहा है।