2009-05-05 19:43:34

संबंधित देशों को युक्तियुक्त रुप से चीन के सैन्य आधुनिकीकरण के साथ वास्तुगत बर्ताव रखना चाहिए

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मा छाओ श्यू ने 5 तारीख को पेइचिंग में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन का सैन्य आधुनिकीकरण किसी भी देश के लिए खतरा नहीं बनेगा, संबंधित देशों को वास्तुगत रुप से चीन के सैन्य आधुनिकीकरण के साथ बर्ताव रखना चाहिए।

ऑस्ट्रेलिया ने 2 तारीख को नया प्रतिरक्षा श्वेत पत्र जारी किया, इस श्वेत पत्र में कहा गया है कि चीन के सैन्य आधुकिकीकरण से पड़ोसी देश परेशान हुए हैं, इसलिए अपनी सैन्य सामग्री बढ़ाने के लिए ऑस्ट्रलिया भावी बीस सालों में 70 अरब अमेरिकी डॉलर की पूंज़ी लगाएगा। इस के प्रति मा छाओ श्यू ने बल देकर कहा कि चीन शांतिपूर्ण विकास पर कायम है, और रक्षात्मक राष्ट्रीय सुरक्षा की नीति अपनाता है, क्षेत्रीय स्थिरता व विश्व की शांति की रक्षा करने में चीन एक महत्वपूर्ण शक्ति है।(होवेइ)