यह पूछा जाने पर कि हाल में अमरीकी अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता समिति ने सन् 2009 वार्षिक रिपोर्ट जारी कर चीन में धार्मिक स्वतंत्रता की स्थिति पर आरोप लगाया है, इस पर चीन का क्या रुख है।
श्री मा जाऔ श्यू ने कहा कि चीन सरकार कानून के अनुसार नागरिकों के धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकारों की रक्षा करती है। चीन में विभिन्न जातियों और विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को कानून के अनुसार स्वतंत्र रूप से धार्मिक विश्वास करने का अधिकार है। यह तथ्य सर्वविदित है । अमरीका की अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता समिति ने चीन पर जो आरोप लगाया है , वह सरासर निराधार है । (पवन)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |