परिचय के अनुसार इस सामग्री में मास्क, दस्ताने, चिकित्सा उपकरण और थर्मामीटर आदि शामिल हैं। इस खेप में लगभग 6300 बक्सों में 70 टन सामग्री है।
मैक्सिको में ए. (एच. एक एन. एक) फ्लू की रोकथाम के लिए चीन सरकार ने मैक्सिको को 50 लाख अमरीकी डालर की राहत सहायता दी है जिस में 10 लाख अमरीकी डालर की नगदी पिछले महीने की 29 तारीख को मैक्सिको में पहुंचाई गई। चीन की प्रथम खेप की मानवीय सहायता सामग्री स्थानीय समय के अनुसार 1 मई को तड़के मैक्सिको की राजधानी मैक्सिको शहर पहुंच गई । (पवन)