2009-05-04 19:41:20

चीन ने अमरीका से चीन में प्रेस की स्वतंत्रता की स्थिति पर मनमाने ढंग से न कहने का आग्रह किया

हाल में अमरीका के राष्ट्रपति ओबामा ने चीन में प्रेस की स्वतंत्रता की स्थिति पर जो आरोप लगाया । 4 तारीख को चीन के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता श्री मा जाऔ श्यू ने उसे लेकर अमरीका से तथ्यों का समादर करने और चीन में प्रेस की स्वतंत्रता की स्थिति पर मनमाने ढंग से न कहने का आग्रह किया।

श्री ओबामा ने पहली मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर जारी बयान में चीन में संवाददाता को गिरफ्तार किए जाने पर आरोप लगाया । श्री मा जाओ श्यू ने संवाददाता के संबंधित सवाल का उत्तर देते समय कहा कि उन्हें आशा है कि अमरीका चीन में प्रेस की स्वतंत्रता की स्थिति के तथ्यों का और चीन के कानून का समादर कर सकेगा।

श्री मा जाऔ श्यू ने कहा कि चीन सरकार कानून के अनुसार प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा और मीडिया की निगरानी करती है। रूपांतरण व खुले द्वार की नीति लागू की जाने के बाद चीन में प्रेस का तेजी से विकास हुआ है। चीन में कानून के अनुसार संवाददाताओं के अधिकारों की रक्षा की जाती है।(पवन)