2009-05-04 19:40:25

चीन ए.एच.एक एन.एक फ्लू के मुकाबले के लिए कदम उठा रहा है

वर्तमान में चीन ए.एच.एक एन.एक फ्लू के मुकाबले के लिए सिलेसिलेवार कदम उठा रहा है।

चीन ने 3 मई को ए.एच.एक एन.एक फ्लू के विषाणु पर अपना अनुसंधान पूरा किया। इसलिए संदिग्ध रोगियों का निदान अब 12 घंटे में सुनिश्चित किया जा सकता है। चीन के शत-प्रतिशत रोग नियंत्रण व रोकथाम केंद्रों में फ्लू की स्थिति इंटरनेट पर सीधे सूचित की जा सकती है। किसी भी जगह पर अगर इस फ्लू के लक्षण पैदा हुए और स्थानीय कंप्यूटर के जरिये देश के संबंधित विभाग कुछ सैकंड के भीतर ही सूचना पा लेंगे ।

तापमान की जांच व पोर्ट पर स्वास्थ्य की स्थिति के पंजीकरण के अलावा, चीन ने चिकित्सा संस्थानों आदि में भी जांच को मजबूत किया है। संदिग्ध रोगियों को शीघ्र ही विशेष चिकित्सा संस्थानों में भर्ती कराया जाएगा। (मीनू)