2009-05-04 18:42:23

चीन में चार मई आंदोलन की 90 वीं वर्षगांठ की स्मृति

चार मई को चीनी चार मई आंदोलन का दिवस है । चार मई 1919 को पेइचिंग के युवा छात्रों ने तत्कालीन पेह यांग सरकार की राजकीय प्रभुसत्ता बेचने की कुत्सित हरकत के प्रतिरोध में जलूस जल्सा किया । नये चीन की स्थापना के बाद चार मई को चीनी युवा दिवस के रूप में निश्चित किया गया । इधर दिनों में चीन के विभिन्न क्षेत्रों ने चार मई आंदोलन की 90 वीं वर्षगांठ की स्मृति में विविधतापूर्ण गतिविधियां चलायीं ।

चार मई की सुबह चीन के विभिन्न जगतों से आये युवा प्रतिनिधि पेइचिंग में चार मई आंदोलन की 90 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में आयोजित समारोह में शरीक हुए , चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ समेत नेतागण भी समारोह में उपस्थित हुए । चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो की स्थायी कमेटी के सदस्य ली छांग छुन ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि युवा हमेशा चीनी समाज में सब से सक्रिय और औजस्वी शक्तियां हैं , आशा है कि आज की युवा पीढ़ी चार मई आंदोलन की भावना को और आगे प्रदर्शित कर सच्चे मायने में युग द्वारा प्रदत्त गौरवमय मिशन निभाएंगे ।

इस से पहले चीनी राजकीय नेताओं ने युवाओं के साथ बातचीत की और विशाल युवा छात्रों के साथ चार मई युवा दिवस की खुशियां मनायीं । दो मई को चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने चीनी कृषि विश्वविद्यालय जाकर विद्यार्थियों से कहा कि युवा देश के भविष्य और राष्ट्र की आशा है , युवा छात्र देश का मूल्यवान प्रतिभा स्रोत हैं । चीन एक बड़ी संख्या वाला देश है, कृषि कोर्स के छात्रों के लिये भविष्य में अपनी प्रतिभा दिखाने की बड़ी संभावना मौजूद है ।

"आशा है कि आप लोग कृषि कोर्स का अध्यायन करने के चलते कृषि से प्यार करेंगे , दिलोजान से सीखेंगे और अपने आप को देश की उच्च कोटि वाले कृषि वैज्ञानिक व तकनीशियन के रूप में प्रशिक्षित कर देंगे ।"

तीन मई को चीनी प्रधान मंत्री वन चा पाओ ने छिंगह्वा विश्वविद्यालय जाकर छात्रों से बातचीत की । उन्हों ने कहा कि विज्ञान , लोकतंत्रता और देशभक्त चार मई की भावना और परम्परा हैं , युवा छात्रों को हमेशा याद रखकर प्रदर्शित करना चाहिये , युवाओ का भविष्य और देश के भविष्य से घनिष्ट रूप से जुड़ा हुआ है ।

"हरेक युवा का भविष्य देश के भविष्य से अलग नहीं किया जा सकता , देश के भविष्य के बिना युवा का भविष्य भी नहीं है । देश का भविष्य युवाओं के भविष्य से अलग नहीं किया जा सकता । देश की आशा युवाओं पर बंधी हुई है । एक शब्द में युवाओं को अपने भाग्य को देश के भाग्य के साथ जोड़ना चाहिये ।"

चार मई को युवा दिवस मनाने के लिए चीन के विभिन्न क्षेत्रों में रंगबिरंगी गतिविधियां चलाई गईं । दक्षिण चीन के क्वांगतुंग प्रांत में चीनी नौजवान लीग के क्वांगतुंग प्रांत की समिति के महासचिव श्री थान चुनथ्ये ने सारे प्रांत के युवाओं से प्रांतीय आर्थिक व सामाजिक विकास में सक्रिय रूप से भाग लेने और वास्तविक कदमों के जरिए चार मई भावना का विकास करने का आह्वान किया ।

उत्तर चीन के भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश में विभिन्न जातियों से आए एक हज़ार युवाओं ने 18 टीमों से गठित प्रदर्शनी के जरिए चार मई आंदोलन की 90वीं वर्षगांठ मनाई।

चीन के हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र में भी हाल में चार मई आंदोलन की 90वीं वर्षगांठ की स्मृति में संगोष्ठी आयोजित की गई। चार तारीख की सुबह हांगकांग के स्वर्ण ज़ीचिन मैदान में विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की सरकार ने चार मई आंदोलन की 90वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में ध्वजारोहण रस्म आयोजित की । हांगकांग के अनेक स्कूलों व युवा संगठनों के प्रतिनिधियों तथा भीतरी इलाके के अनेक अल्पसंख्यक जाति के युवाओं ने इस में भाग लिया । ध्वजारोहण में भाग लेने वाले हांगकांग के एक युवा ने कहा:

"मैं बहुत खुश हूं ।"

"अल्पसंख्यक जाति के इतने सारे युवाओं के साथ मुझे महसूस हो रहा है जैसे कि मैं एक बड़े परिवार में हूँ ।"

चीनी जन मंच पत्रिका ने वर्तमान युवाओं में चार मई भावना के विकास की जांच करने के लिए विशेष सर्वेक्षण किया । चार तारीख को जारी परिणाम से पता चला कि तीन चौथाई विश्वविद्यालय विद्यार्थी चीनी नागरिक के रूप में गौरव महसूस करते हैं और 90 प्रतिशत विद्यार्थियों में अपने राष्ट्र चीन के प्रति गहरा विश्वास और प्रेम है ।