2009-05-04 16:44:52

चीन ने स्पष्ट किया कि मैक्सिको नागरिकता वाले व्यक्ति को अलग करना भेदभाव का अर्थ नहीं है

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री मा चाओश्यू ने 4 तारीख को बल देते हुए कहा कि चीन ने मैक्सिको से आए उड़ान को अलग करना मैक्सिको नागरिकता वाले व्यक्तियों का खिलाफ़ नहीं है, और न ही भेदभाव भी है । यह मात्र स्वास्थ्य संगरोध सवाह ही है ।

दो मई को मैक्सिको के विदेश मंत्री ने कहा कि चीन द्वारा विषाणू से ग्रस्त न हुए मैक्रसिको नागरिकता वाले व्यक्तियों को अलग करने की हरकत भेदभाव है और वैज्ञानिक अनुसार भी नहीं है, जो मैक्सिको अस्वीकार्य है । मैक्सिको विदेश मंत्रालय ने अपने नागरिकों से चीन के संबंधित भेदभाव व अन्याय कदम ठीक करने के पूर्व चीन की यात्रा न करने का सलाह दिया ।

इस के जवाब में श्री मा चाओश्यू ने कहा कि चीन ने संबंधित रिपोर्ट पर ध्यान दिया है । उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि तीस अप्रेल को मैक्सिको से चीन आने वाले ए.एम 098 विमान के एक मैक्सिको नागरिकता वाले यात्री को हांगकांग में ए. एच.एक.एन.एक फ्लू से संक्रमित स्पष्ट किया गया । इस फ्लू की रोकथाम के लिए चीन ने इस उड़ान के सभी यात्रियों के लिए अनिवार्य चिकित्सीय अलगाव कदम उठाया ।

उन्होंने बल देते हुए कहा कि संबंधित कदम मैक्सिको नागरिक का खिलाफ़ नहीं है, जिस में भेदभाव का अर्थ नहीं है । यह मात्र स्वास्थ्य संगरोध सवाह ही है । चीन की आशा है कि मैक्सिको फ्लू की रोकथाम के लिए चीन द्वारा उठाए गए कदमों का पूरी तरह समझ सकेगा और संयम रखकर वस्तुगत रूप से इस सवाल का निपटारा करेगा ।(श्याओ थांग)