2009-05-04 15:44:06

श्री वन च्यापाओ ने छिंगह्वा विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ बातचीत की

कई दिन पूर्व चीनी प्रधान मंत्री श्री वन च्यापाओ ने छिंगह्वा विश्वविद्यालय के 20 स्नातक होने वाले विद्यार्थियों का संयुक्त पत्र प्राप्त किया, जिस में उन्होंने छिंगह्वा विश्वविद्यालय में चार मई युवा दिवस मनाने के लिए प्रधान मंत्री का निमंत्रण किया । मई की तीन तारीख को श्री वन च्यापाओ ने छिंगह्वा विश्वविद्यालय आकर स्नातक होने वाले विद्यार्थियों के साथ बातचीत की । उन्होंने विद्यार्थियों को महनत से काम करने, वैज्ञानिक विकास को मूर्त रूप देने और देश के लिए योगदान देने का प्रेरणा दी ।

बातचीत में कई विद्यार्तियों ने पश्चिमी चीन, स्छ्वान के वनछ्वान भूकंप ग्रस्त क्षेत्र और तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के कृषि व पशुपालन क्षेत्र जाकर काम करने की इच्छा व्यक्ति की । श्री वन च्यापाओ ने कहा कि कठिन स्थिति वाले कार्य पदों में सच्चे प्रतिभाओं का प्रशिक्षण किया जाता है । सर्वांगीरण विकसित वाले व्यक्ति जनता के हितों में है ।

शिन च्यांग वेवुर स्वायत्त प्रदेश से आए एक विद्यार्थी ने कहा कि स्नातक होने के बाद वह जन्मस्थान वापस लौट कर काम करेंगे । श्री वन च्यापाओ ने कहा कि शिनच्यांग, तिब्बत और भूतरी मंगोलिया आदि अल्पसंख्यक जातीय क्षेत्रों में सुयोग्य व्यक्तियों की आवश्यकता है । इन क्षेत्रों में देश का समर्थन चाहिए, विशेषकर युवाओं के निर्माण की जरूरत है ।(श्याओ थांग)