2009-05-04 13:29:28

चीन तेजी से उत्तर व समुद्रतटीय क्षेत्रों के हरित पारिस्थितिक परदा की स्थापना कर रहा है

चीनी समाचार पत्र जन दैनिक की चार तारीख की खबर के अनुसार इस वर्ष से चीन ने तेजी से उत्तर व समुद्रतटीय क्षेत्रों के हरित पारिस्थितिक परदा की स्थापना करने के लिये घरेलू मांग को विस्तृत करने से 2 अरब से ज्यादा य्वान रेन मिन बी की पूंजी निवेश दी।

उन पूंजी निवेश का प्रयोग उत्तर-पश्चिमी चीन, उत्तरी चीन व उत्तर-पूर्वी चीन तीनों क्षेत्रों की रक्षात्मक जंगल व्यवस्था व समुद्रतटीय क्षेत्रों की रक्षात्मक जंगल व्यवस्था के निर्माण में किया जाता है। चीनी राष्ट्रीय वन ब्यूरो के प्रधान श्री च्या ची बांग ने हाल ही में परिचय देते हुए कहा कि वर्ष 2020 तक उत्तर-पश्चिमी चीन, उत्तरी चीन व उत्तर-पूर्वी चीन तीनों क्षेत्रों में वन की आवरण दर 12 प्रतिशत तक पहुंचेगी। 50 प्रतिशत रेगिस्तानी भूमि का निपटारा किया जा सकेगा। रेगिस्तान के फैलाव की रोकथाम मुख्य तौर पर की जा सकेगी। और वर्ष 2015 तक समुद्रतटीय क्षेत्रों में वन की आवरण दर 37 प्रतिशत तक पहुंचेगी।(चंद्रिमा)