तीन तारीख को पेइचिंग के तीथान अस्पताल से मिली खबर के अनुसार इसी अस्पताल ने उक्त 15 व्यक्तियों को सात दिवसीय चिकित्सीय निरीक्षण के लिए क्वोमनलू होटल में भेजा गया ।
पेइचिंग शहर के स्वास्थ्य ब्यूरो के संबंधित जिम्मेदार व्यक्ति ने कहा कि अगर चिकित्सीय निरीक्षण के दौरान फ्लू का कोई लक्षण पैदा नहीं हुआ, तो सात दिनों के बाद चिकित्सीय निरीक्षण बंद किया जाएगा । अगर फ़ीवर जैसी फ्लू का लक्षण सामने आया, तो संबंधित कदम उठाया जाएगा ।(श्याओ थांग)