2009-05-03 17:52:44

लगभग 1 लाख व्यक्तियों ने शांगहाई विश्व मेले में स्वयंसेवक बनने के लिए आवेदन दिया

संवाददाता ने शांगहाई विश्व मेले के स्वयंसेवक विभाग से यह जानकारी प्राप्त की कि 1 तारीख को शांगहाई विश्व मेले के स्वयंसेवक भरती कार्य शुरू होने से 2 तारीख के 17 बजे तक 98 हजार व्यक्तियों ने विश्व मेले में स्वयंसेवक बनने के लिए अपना नाम दर्ज किया है।

रिपोर्ट के अनुसार पहली मई से दिसम्बर तक शांगहाई विश्व मेला कुल 1 लाख 70 हजार स्वयंसेवकों की भरती करेगा, जिन में विश्व मेले में काम करने वाले स्वयंसेवक और मेले के बाहर शहरी सेवा केंद्रों के स्वयंसेवक शामिल हैं। विश्व मेले में काम करने वाले स्वयंसेवक सूचना परामर्श सेवा, स्वागत, विकलांग लोगों की सहायता, भाषा सेवा आदि 8 किस्मों के कार्य करेंगे। शहरी सेवा केंद्रों के स्वयंसेवक तो भाषा अनुवाद, सूचना मरामर्श सेवा, राहत सहायता आदि 4 किस्मों के कार्य संभालेंगे।

शांगहाई विश्व मेला पहली मई 2010 से 31 अक्तूबर तक आयोजित होगा। (पवन)