चीनी समाचार एजेंसी शिनह्वा की रिपोर्ट के अनुसार हाल में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ल्हासा में प्रथम शहरी दूषित पानी निपटारा कारखाने की स्थापना औपचारिक तौर पर शुरू हुई, जिस में देश ने 12 करोड़ 20 लाख य्वान का अनुदान किया । निकट भविष्य में कारखाने की दैनिक क्षमता पचास हज़ार टन दूषित पानी का निपटारा करेगी , जबकि उस की दूरगामी दैनिक क्षमता एक लाख टन होगी ।
सूत्रों के अनुसार ल्हासा में आज तक कोई दूषित पानी निपटारा कारखाना नहीं है । प्रदूषित पानी की निकासी सीधे तौर पर ल्हासा नदि में की जाती है।
संबंधित पक्ष ने जानकारी दी कि ल्हासा समुद्र के सतह से अधिक ऊंचाई पर स्थित है, कम वायु दबाव और तापमान व औक्सिज़न की कमी से प्रदूषित पानी के निपटारे पर कुप्रभाव पड़ता है । साथ ही संपूर्ण प्रदूषित पानी पाइप जाल की कमी के कारण प्रदूषित पानी के निपटारे का तरीका कई बार परिवर्तित हो गया । वर्ष 2006 के सितम्बर माह में ल्हासा शहर ने दो सालों में प्रदूषित पानी निपटारा कारखाने के लिये 15.8 किलोमीटर लम्बे पाइप जाल का निर्माण पूरा किया । (श्याओ थांग)