भारत के राजस्तान, महारास्ट्र और उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों का तापमान हाल के दिनों में लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तापमान 41 से 47 डिग्री तक जा पहुंचा है। उड़ीसा में 30 अप्रैल तक कड़ी गर्मी से कुल 72 लोग मर गए हैं।
1 मई को नई दिल्ली का तापमान 44.2 डिग्री तक पहुंचा। भारतीय मीडिया ने कहा कि भारत के अधिकांश क्षेत्रों में गर्म मौसम से 16 अप्रैल से 13 मई तक आयोजित लोकसभा के चुनाव पर प्रभाव पड़ा है। उड़ीसा में चुनाव की निगरानी करने वाले दो अधिकारी लू लगने से मर गए हैं। 30 अप्रैल से शुरू तीसरे चरण के आम चुनाव की मतदान दर सिर्फ 50 प्रतिशत रही।
भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि गर्मी कुछ दिनों तक बनी रहेगी। इस माह के मध्य में उत्तर भारत में बारिश होने की संभावना है। (ललिता)