भारतीय वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष की 31 मार्च तक के वित्तीय वर्ष में भारत की माल निर्यात रक्म 1 खरब 68 अरब 70 करोड़ अमरीकी डॉलर थी, जबकि आयात रक्म 2 खरब 87 अरब 76 करोड़ अमरीकी डॉलर थी। व्यापार में प्रतिकूल संतुलन लगभग 1 खरब 19 अरब अमरीकी डॉलर तक पहुंचा है।
रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि इस वित्तीय वर्ष में भारत की कुल निर्यात रक्म में पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 3.4 प्रतिशत की वृद्धि आयी थी, फिर भी अनुमानित 1 खरब 70 अरब अमरीकी डॉलर के लक्ष्य तक नहीं पहुंची थी। आयात में पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में इस वित्तीय वर्ष में 14.3 प्रतिशत की वृद्धि आयी थी, केवल तेल का आयात 93 अरब 18 करोड़ अमरीकी डॉलर तक पहुंचा था।
विश्व वित्तीय संकट से निर्यात पर धक्के को कम करने के लिए हाल में भारत ने निर्यात के नये प्रोत्साहन कदमों की घोषणा की, जिन में चमड़ों व टेक्सटाइल के उत्पादों के अमरीका व युरोप में निर्यात करने वाले सौदे की लागत कम करना आदि शामिल है। विश्व बैंक ने भी हाल में भारत को और 40 करोड़ अमरीकी डॉलर का कर्ज दिया, जिस से भारत की छोटी औद्योगिक परियोजनाओं को लाभ मिलेगा। (श्याओयांग)