2009-05-01 16:17:20

शांगहाई विश्व मेले की शुरूआत तक सिर्फ एक साल रह गया

2010 शांगहाई विश्व मेले की शुरूआत के लिए अब केवल एक साल का समय रहा। पहली मई से इस के एक साल की उल्टी गिन्ती आरंभ हुई । उसी दिन चीन के पेइचिंग में एक समारोह आयोजित हुआ और शांगहाई में स्वयंसेवकों का निविदन काम भी आरंभ हो गया। वर्तमान में शांगहाई विश्व मेले में भवनों, कार्य स्थलों, प्रदर्शनी योजना और संचालन का कार्य सुव्यवस्थित रूप से चल रहे हैं। मेले के आयोजकों ने वायदा किया कि शेष एक साल में सभी तैयारी काम अच्छी तरह पूरा किया जाएगा ।

पहली मई की सुबह, पेइचिंग के थ्येनआनमन चौक पर 2010 शांगहाई विश्व मेले का समय गिन्ती घंटा वहीं लगाया गया है, जहां 2008 पेइचिंग ओलंपिक का घंटा खड़ा हुआ था। घंटे के अनावरण समारोह में शरीक चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई कमेटी के अध्यक्ष वु पांग क्वो ने कहा कि एक सफल, शानदार और अविस्मरणीय विश्व मेला आयोजित करना चीन सरकार और चीनी जनता द्वारा विश्व को दिया गया संजिदा वायदा है।

श्री वु पांग क्वो ने कहा कि हम यहां 2010 शांगहाई विश्व मेले के आयोजन समय की उल्टी गिन्ती रस्म का आयोजन कर रहे हैं, जिस से सारी दुनिया के सामने चीन सरकार व चीनी जनता द्वारा शांगहाई विश्व मेले का समर्थन करने का असाधारण उत्साह व्यक्त हुआ है। हम मेले में शिरकत देशों और अन्तरराष्ट्रीय संगठनों के साथ सयोग कर पूरी तरह मेले के तैयारी काम पूरा करेंगे और मेले की संपूर्ण सफलता की गारंटी देंगे।

शांगहाई विश्व मेला चीन में प्रथम बार आयोजित विश्व मेला है । पहली मई तक विश्व के 236 देशों और अन्तरराष्ट्रीय संगठनों ने मेले में भाग लेने का निश्चय किया है, जिन में बीस ऐसे देश भी हैं, जिन्हों ने चीन के साथ राजनयिक संबंध कायम नहीं किया है। यह संख्या चीन के इस लक्ष्य को पार कर गयी है, जिस के अनुसार 200 से अधिक देशों और अन्तरराष्ट्रीय संगठनों को मेले में बुलाया जाए। इसतरह शांगहाई विश्व मेला विश्व मेले के इतिहास में सब से बड़ा मेला होगा।

हालांकि वर्तमान विश्व वित्तीय संकट के कारण शांगहाई विश्व मेले की तैयारी में कुछ समस्याएं आयीं, लेकिन शांगहाई के उप मेयर और शांगहाई विश्व मेले की आयोजन कमेटी के सदस्य श्री यांग श्युङ ने कहा कि हम इस मेले के जरिए विश्वास बढ़ाएंगे । उन्हों ने कहाः

हम अन्तरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा शांगहाई विश्व मेले को दिए गए विश्वास के आभारी हैं । अब तक किसी भी देश ने मेले से हट जाने को नहीं कहा। बहुत से देश इस मेले को बड़ा महत्व देते हैं। वित्तीय संकट से प्रभावित होने पर भी वे मेले में भाग लेने के प्रतिबद्ध हैं और मेले में शानदार प्रदर्शन के लिए तैयार हैं। इस से वे अपना विश्वास बढ़ाना भी चाहते हैं और दूसरे देशों के साथ अनुभवों का आदान प्रदान कर समान रूप से वित्तीय संकट का मुकाबला करना भी चाहते हैं।

ब्रिटिश प्रदर्शनी क्षेत्र के उप जनरल प्रतिनिधि, शांगहाई स्थित ब्रिटिश जनरल कौंसुलर सुश्री चार्म. एलिओट ने कहा कि ब्रिटेन मेले में हिस्सेदारी के लिए अपने वचन का पालन करेगा और विभिन्न तैयारी के काम ठोस रूप से करने जा रहा है। उन्हों ने कहाः

हम अगले साल के काम में तेजी ला रहे हैं और पूंजी के लिए हम समय पूर्व ही बजट योजना बना चुके हैं । हमारी योजना और उठायी जाने वाली जिम्मेदारी नहीं बदलेगी।

पहली मई को शांगहाई विश्व मेले के लिए स्वयंसेवकों का निविदन काम भी आरंभ हुआ। 1500 स्वयंसेवकों और नागरिकों ने निविदन आरंभ रस्म में भाग लिया। योजना के अनुसार कुल दो लाख स्वयं सेवक सेवा में लगाए जाएंगे। शांगहाई नम्बर दो औद्योगिक विश्वविद्यालय की छात्रा सुश्री ये श्याओ छन ने कहा कि वह और उस के सहपाठी सभी मेले पर ध्यान देते हैं और मेले के स्वयं सेवक बनना चाहते हैं।

शांगहाई के पार्टी कमेटी के सचिव और मेले की कार्यकाणी कमेटी के अध्यक्ष यु जङसङ ने कहा कि अगले साल सारी दुनिया की निगाह चीन और शांगहाई विश्व मेले पर लगेगी । चीन 2002 में विश्व मेले की मेजबानी जीतने के समय दिए गए अपने वचन को साकार करेगा यानी चीन को एक मौका दिया जाए, तो दुनिया को असाधारण शोभा प्राप्त होगा। श्री यु ने कहा कि वर्तमान में मेले के भवनों, कार्यस्थलों और प्रदर्शनी की परियोजना और संचालन के सभी तैयारी काम सुगम से चल रहे हैं । शेष एक साल में हम विभिन्न पक्षों के साथ घनिष्ठ सहयोग कर श्रेष्ठ सेवाएं प्रदान करेंगे और सफल, शानदार व अविस्मरणीय विश्व मेले के आयोजन के लिए पुख्ता आधार बनाएंगे।