2009-04-30 19:18:08

श्रीलंका सरकार लिट्टे के साथ युद्ध विराम करने पर विचार नहीं कर रही

श्रीलंका के राष्ट्रपति राजापाक्से ने 30 तारीख को कहा कि सरकार फिलहाल सरकार विरोधी सशस्त्र शक्ति लिट्टे पर हमला करना बंद नहीं करेगी।

श्रीलंका की मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, श्री राजापाक्से ने कहा कि फिलहाल सरकार के पास लिट्टे के साथ युद्ध विराम की योजना नहीं है। सैन्य कार्यवाई अब अंतिम दौर में है।

श्रीलंका के रक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि श्रीलंका लिट्टे के खिलाफ़ सैन्य हमला बंद नहीं करेगा।

अन्य एक रिपोर्ट के अनुसार, लिट्टे ने 30 तारीख को कहा कि लिट्टे सरकार के सामने आत्मसमर्पण नहीं करेगा। उस ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से युद्ध विराम करवाने की कोशिश करने की अपील की। (श्याओयांग)