2009-04-30 18:10:05

भारत का एक लड़ाकू विमान गिरा

भारतीय वायु सेना का सू-30 एम. के. आई. लड़ाकू विमान 30 अप्रैल को राजस्थान प्रदेश में गिर पड़ा, जिससे विमान के एक चालक की मौत हुई।

भारतीय वायु सेना के प्रवक्ता ने नई दिल्ली में कहा कि घटना 30 अप्रैल को सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर हुई। लड़ाकू विमान दक्षिण जेसलमेर से 70 किलोमीटर दूर क्षेत्र के ऊपर आसमान में नियमित प्रशिक्षण कर रहा था । विमान में दो चालक थे। दुर्घटना होने के बाद एक चालक पैराशूट से सुरक्षित उतर आया ,लेकिन दूसरा चालक मर गया। अभी दुर्घटना का ठोस कारण मालूम नहीं है।

यह सू-30 एम. के. आई. लड़ाकू विमान की प्रथम दुर्घटना है। (ललिता)