चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री च्यांग य्वू ने 30 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन संबंधित विभिन्न पक्षों के साथ कोरियाई प्रायद्वीप को नाभिकीय हथियारों से मुक्त क्षेत्र बनाने और उत्तर पूर्वी एशियाई क्षेत्र की शांति व स्थिरता के लिए रचनात्मक भूमिका अदा करने को तैयार है।
रिपोर्ट के अनुसार, जनवादी कोरिया के विदेश मंत्रालय ने हाल में कहा कि यदि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद जनवादी कोरिया की प्रभुसत्ता का अतिक्रमण करने की कार्यवाई के लिए क्षमा नहीं मांगती, तो जनवादी कोरिया आत्मरक्षा का कदम उठायेगा और फिर एक बार नाभिकीय परीक्षण तथा बैलिस्टिक मिसाइल छोड़ेगा। इस की चर्चा में सुश्री च्यांग य्वू ने कहा कि हम आशा करते हैं कि संबंधित विभिन्न पक्ष समग्र परिस्थिति के मद्देनजर संबंधित समस्याओं का अच्छी तरह निपटारा करेंगे और एक साथ कोरियाई प्रायद्वीप की नाभिकीय समस्या की छह पक्षीय वार्ता की प्रक्रिया की समान रक्षा करेंगे। (श्याओयांग)