चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री च्यांग य्वू ने 30 अप्रैल को पेइचिंग में कहा कि चीन व ब्रिटेन के बीच आर्थिक व वित्तीय वार्तालाप 8 से 12 मई तक ब्रिटेन में आयोजित होगा।
उसी दिन आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में सुश्री च्यांग य्वू ने जानकारी दी कि ब्रिटिश वित्तीय मंत्री डार्लिंग के निमंत्रण पर चीनी उप प्रधान मंत्री वांग छी शान ब्रिटेन की औपचारिक यात्रा करेंगे और डार्लिंग के साथ दूसरी चीन ब्रिटेन आर्थिक व वित्तीय वार्तालाप की अध्यक्षता करेंगे।
सुश्री च्यांग य्वू ने साथ कहा कि वार्ता में दोनों पक्ष चीन व ब्रिटेन के बीच सहयोग को मजबूत करके अनवरत विकास का समर्थन करने के मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। चीन ब्रिटेन के साथ वार्तालाप में और ज्यादा आपसी लाभ वाली उपलब्धियों को प्राप्त करने को तैयार है। (श्याओयांग)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |