2009-04-30 17:20:37

भारत में आम चुनाव का तीसरा चरण शुरू

भारत में आम चुनाव का तीसरा चरण 30 अप्रैल को 9 प्रदेशों व 2 केन्द्रीय प्रशासित क्षेत्रों के 107 निर्वाचन क्षेत्रों में शुरू हुआ।

मतदाताओं ने 30 अप्रैल को सुबह विभिन्न क्षेत्रों में स्थित 1 लाख 60 हजार मतदान केंद्रों में मत डाला । भारतीय चुनाव आयोग के अधिकारी ने घोषणा की कि 14 करोड़ 40 लाख मतदाताओं और 1567 उम्मीदवारों ने आम चुनाव के तीसरे चरण में भाग लिया। कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अडवाणी आदि महत्वपूर्ण लोगों ने भी इस में हिस्सा लिया।

आंकड़ों के अनुसार वर्तमान चरण की मतदान दर पिछले दो चरणों से अधिक होगी। 30 अप्रैल को सुबह अधिकांश निर्वाचन क्षेत्रों में वातावरण शांतिपूर्ण रहा है, सिर्फ पश्चिम बंगाल प्रदेश के पुरुलिया क्षेत्र में एक विस्फोट हुआ, जिससे एक व्यक्ति घायल हुआ है। (ललिता)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040