2009-04-30 16:41:21

शांगहाई अन्तरराष्ट्रीय वित्त केन्द्र और अन्तरराष्ट्रीय परिवहन केन्द्र बनाएगा

चीनी राज्य परिषद के प्रेस कार्यालय ने 29 अप्रैल को शांगहाई में आयोजित न्यूज ब्रिफींग में शांगहाई में आधुनिक सेवा उद्योग व निर्माण उद्योग के विकास तथा अन्तरराष्ट्रीय वित्त केन्द्र व अन्तरराष्ट्रीय परिवहन केन्द्र के निर्माण के बारे में परिचय किया । चीनी राष्ट्रीय विकास व सुधार आयोग के उप मंत्री श्री ल्यू थ्ये नान ने न्यूज ब्रिफींग में कहा कि इन दो केन्द्रों के निर्माण से शांगहाई की समग्र प्रतिस्पर्धा शक्ति और सेवा क्षमता उन्नत की जाएगी और देश के तेज व बेहतर आर्थिक विकास को अच्छी सेवा प्रदान की जाएगी ।

चीन सरकार ने इस से पहले दस्तावेज जारी कर शांगहाई में आधुनिक सेवा उद्योग और समुन्नत निर्माण उद्योग के विकास की गति तेज करने का फैसला किया। इस के अनुसार 2020 तक शांगहाई को अन्तरराष्ट्रीय वित्त केन्द्र और अन्तरराष्ट्रीय परिवहन केन्द्र के रूप में निर्मित किया जाएगा। श्री ल्यू थ्येनान ने कहा कि यह लक्ष्य चीन के आधुनिकीकरण और खुलेपन व सुधार बढ़ाने के लिए उठाया गया एक अहम कदम है और वह विश्व वित्तीय संकट का मुकाबला करने तथा आर्थिक ढांचे को बदलने और उद्योगों का स्तर उन्नत करने के लिए एक अनिवार्य विकल्प है। उन्हों ने कहाः

इस योजना को मूर्त रूप देना शांगहाई के आर्थिक ढांचे के परिवर्तन तथा शांगहाई के दीर्घकालीन विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है । और महत्वपूर्ण बात यह है कि इस से विश्व वित्तीय संकट से निपटने के वक्त खुलेपन व सुधार तथा आर्थिक ढांचे की उन्नति एवं कारोबारों की प्रतिस्पर्धा शक्ति व देश की सकल प्रतिस्पर्धा शक्ति बढाने के लिए चीन का दृढ संकल्प और लक्ष्य जाहिर हुआ है।

चीन सरकार की योजना के मुताबिक 2020 तक शांगहाई को चीन की आर्थिक शक्ति और चीनी मुद्रा रन मिनबी के अन्तरराष्ट्रीय स्थान के अनुरूप अन्तरराष्ट्रीय वित्त केन्द्र बनाया जाएगा । श्री ल्यू थ्येनान ने कहा कि शांगहाई का अन्तरराष्ट्रीय वित्त केन्द्र स्थान चीन की आर्थिक शक्ति और चीनी मुद्रा के अन्तरराष्ट्रीय स्थान से घनिष्ठ रूप से जुड़ा हुआ है। हालांकि रनमिनबी का अन्तरराष्ट्रीय स्थान अब लगातार उन्नत होता जा रहा है, लेकिन अन्तरराष्ट्रीयकरण और स्वतंत्र विनिमय जैसे बहुत से कारकों से उस के सामने कुछ समस्याएं अभी शेष हैं। इसलिए चीन ने बहुत वस्तुगत लक्ष्य पेश किया है।

चीन की योजना के अनुसार शांगहाई को अन्तरराष्ट्रीय वित्त केन्द्र बनाने के दौरान वित्तीय निगरानी व प्रबंध पद्धति को श्रेष्ठ बनाना जरूरी है। शांगहाई के उप मेयर श्री थु क्वांगशाओ ने कहा कि बाजार के विकास और बाजार पर निगरानी के संबंध को बेहतर हल करने से शांगहाई के अन्तरराष्ट्रीय वित्त केन्द्र के निर्माण के लिए बहुत मजबूत आधार तैयार हो सकेगा।

शांगहाई वित्त केन्द्र के निर्माण की प्रक्रिया वित्तीय सुधार, खुलेपन, सृजन और अच्छी सेवा की प्रक्रिया भी होगी और इस के साथ निगरीनी और प्रबंध की पद्धति भी संपूर्ण व बेहतर होगी। शांगहाई सरकार अवश्य इस के लिए पूर्ण समर्थन करेगी।

भावी शांगहाई अन्तरराष्ट्रीय परिवहन केन्द्र के निर्माण के बारे में शांगहाई के उप मेयर श्री यांग श्यङ ने कहा कि ठोस काम को मजबूत करने के साथ परिवहन सेवा व्यवस्था के निर्माण की भी उपेक्षा नहीं की जा सकती । उन्हों ने कहाः

राज्य परिषद के दस्तावेज में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि अहम काम परिवहन सेवा व्यवस्था के निर्माण को तेज करना है। यह भावी काम का सब से अहम मुद्दा है।

न्यूज ब्रिफींग में राष्ट्रीय सुधार व विकास आयोग के उप मंत्री ल्यू थ्येनान ने कहा कि शांगहाई के इन दो केन्द्रों के निर्माण को तेज करने का सकल और रणनीतिक महत्व है। वह न सिर्फ शांगहाई के तेज व बेहतर विकास के लिए लाभदायक है, साथ ही पूरे देश को भी और अच्छी सेवा प्रदान कर सकेगा।

उन्हों ने कहा कि इन दो केन्द्रों के निर्माण को बढ़ाने से शांगहाई की बहुमुखी श्रेष्ठता और अच्छी तरह उजागर की जा सकेगी और शांगहाई में और अधिक जीवन शक्ति से ओतप्रोत, कारगरता युक्त तथा और अधिक खुली कार्य व्यवस्था कायम की जा सकेगी । साथ ही वह पूरे देश के लिए एक अच्छी मिसाल भी खड़ी कर सकेगा तथा पूरे देश की अर्थव्यवस्था को श्रेष्ठ सेवा प्रदान कर सकेगा।

श्री ल्यू थ्ये नान ने शांगहाई के अन्तरराष्ट्रीय वित्त केन्द्र व हांगकांग के बीच संबंध के बारे में कहा कि अन्तरराष्ट्रीय वित्त व परिवहन केन्द्रों के मसले पर शांगहाई और हांगकांग एक ही स्तर पर नहीं है, चीन सरकार की आशा है कि शांगहाई और हांगकांग एक दूसरे के पूरक व रणनीतिक सहयोगी होंगे और विभिन्न क्षेत्रों में समान विकास करेंगे।