पाकिस्तान की सेना के प्रवक्ता श्री अब्बास ने 29 तारिख को कहा कि पाकिस्तान की सुरक्षा टुकड़ी ने उत्तर पश्चिम सीमांत प्रांत के बुनेर क्षेत्र में चलायी सैन्य कार्यवाही में 50 से अधिक तालिबान के सशस्त्र व्यक्तियों को मार डाला। सुरक्षा दुकड़ी के एक सैनिक ने इस कार्यवाही में जान गंवायी ।
श्री अब्बास ने रावल्पिंडी शहर में आयोजित न्यूज़ ब्रीफिंग में कहा कि पाकिस्तान की सेना ने 29 तारीख को हेलीकाप्टर से बुनेर क्षेत्र पर पैराशूट सैनिक उतारे, जिन्हों ने तालिबान द्वारा नियंत्रित बुनेर क्षेत्र के रणनीतिक कस्बे पर कब्जा कर लिया।
श्री अब्बास ने कहा कि उसी दिन सुरक्षा टुकड़ी ने बुनेर क्षेत्र में तालिबान पर प्रहार करना शुरू किया। यह कार्यवाही करीब एक हफ्ते जारी रहेगी। हालांकि तालिबान ने बुनेर क्षेत्र से हटने को कहा, लेकिन अभी भी करीब 450 से 500 के सशस्त्र लोग इस क्षेत्र में डकैती आदि आपराधिक गतिविधियां कर रही हैं ।