पाकिस्तान के दक्षिण शहर कराची में 29 तारीख को हिंसक घटना हुई। वर्तमान में 23 लोग मारे गए और अन्य 20 से अधिक लोग घायल हुए।
पुलिस ने कहा कि उसी दिन कराची में दो सशस्त्र गुटों के बीच मुठभेड़ हुई। दोनों पक्षों ने कई क्षेत्रों में गोलीबारी की और वाहनों व मकानों को जलाया, जिस से कुछ लोग हताहत हुए। कराची की पुलिस व सुरक्षा टुकड़ी इस दंगा पर काबू करने पहुंची । सशस्त्र व्यक्तियों ने उन पर हमला किया, जिस से दस से अधिक पुलिसकर्मी व सुरक्षा टुकड़ी के सैनिक घायल हो गए।
वर्तमान में इस हिंसक घटना का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस और सुरक्षा टुकड़ी ने बीस से अधिक सशस्त्र व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और उन्हें विशेष जांच दल को पूछ-ताछ करने के लिए सौंपा ।
सिंध प्रांत के गवर्नर और और मुख्यमंत्री ने इस हंसिक घटना पर बहुत महत्व दिया। उन्हों ने कहा कि आपराधिक व्यक्तियों ने कराची में अशांति मचाने की कोशिश की है। उन्हों ने संबंधित विभाग से अपराधियों को सजा़ देने की मांग की। (देव)