सूचना प्रकाशन व्यवस्था के सुधार और बढ़ाने वाली रोड मैप के अनुसार चीन संयुक्त पुनर्गठन उन्नत करेगा और 3 से 5 सालों के भीतर 6 से 7 शक्तिशाली और भारी प्रभावित विशेष प्रकाशन मीडिया उद्यमों की स्थापना करेगा तथा शक्तिशाली प्रकाशन मीडिया उद्यमों को विदेश में पूंजी निवेश प्रोत्साहित करेगा। चीनी विज्ञान प्रकाशन समूह कंपनी के सी ई ओ वांग जी श्यांग ने कहा कि वे कंपनी का अधिक अच्छा विकास करने को तैयार है। उन का कहना है
हम राष्ट्र स्तरीय प्रकाशन समूह के गठन में सकारात्मक भाग लेने को तैयार है। हमारे पास व्यवस्था, तकनीक व डिजिटल समेत बहुत श्रेष्ठता हैं। इन श्रेष्ठता के जरिये विशेष प्रकाशन संसाधन के पुनर्गठन को बढ़ाया जाएगा। इस क्षेत्र में हम सकारात्मक भाग लेंगे और अधिक महत्व देंगे।
इस के अलावा, चीन सूचना प्रकाशन क्षेत्र में विदेश के साथ आवाजाही सक्रिय रूप से बढ़ाएगा और श्रेष्ठ रचना व लेख के अनुवाद व प्रकाशन के लिये पूंजी लगाएगा तथा सूचना प्रकाशन उत्पादन को विभिन्न तरीकों से विदेशी बाजार में प्रवेश करने को प्रोत्साहित करेगा ताकि चीनी संस्कृति के अंतर्राष्ट्रीय प्रभाव का विस्तार किया जा सके।
दोस्तो, लेख के अंत में आप कुछ सांस्कृतिक खबरे पढीये। 17 अप्रैल को चीनी राष्ट्रीय जातीय मामलात कमेटी की वेबसाइट से मिली खबर के अनुसार चीनी राष्ट्रीय जातीय मामलात कमेटी के तत्वावधान में तीसरा चीनी जातीय सांस्कृतिक सप्ताह 30 अप्रैल से 5 मई तक हांगकांग में आयोजित होगा।
सूत्रों के अनुसार सांस्कृतिक सप्ताह के दौरान सिलसिलेवार गतिविधियां आयोजित होंगी, जिन में हांगकांग और भीतरी इलाकों के युवाओं के बीच आवाजाही बढ़ाने के लिये चित्र प्रदर्शनी, मिलन समारोह , नृत्यनाट्य , जातीय ज्ञान प्रतियोगिता आदि आदि शामिल होंगी ।
भीतरी मंगोलिया, युन्नान, तिब्बत, शिनजांग से आने वाले 430 अल्पसंख्यक युवक हांगकांग के युवकों के साथ सांस्कृतिक सप्ताह में भाग लेंगे।
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के संयुक्त मोर्चा विभाग और शानशी प्रांत की च्यारेन संस्कृति प्रसारण कंपनी द्वारा संयुक्त रूप से बनाई गई फिल्म《कार्यवाहक अध्यापक》की प्रेमियर और तिब्बती प्राइमरी व मीडिल स्कूलों को टेलिवेज़न उपकरण प्रदान करने की रस्म 16 तारीख को पेइचिंग में हुई । चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय समिति के उपाध्यक्ष श्री तू छिंगलिन ने रस्म में भाग लिया ।
फिल्म《कार्यवाहक अध्यापक》में शिक्षा कार्य में संलग्न निस्वार्थ एक तिब्बती कार्यवाहक अध्यापक की कहानी कही गई है। फिल्म में चीनी जातियों विशेष कर हान जाति और तिब्बती जाति के बीच सामंजस्यपूर्ण संबंध का वर्णन किया गया है।
रस्म में श्री तू छिंगलिन ने क्वांगशा पूंजी निवेश कंपनी के बोर्ड अध्यक्ष ब्यूरो के अध्यक्ष लो फ़ूचोंग की ओर से तिब्बती प्राइमरी व मीडिल स्कूलों को तीन सौ से अधिक टी वी सेट साज सामान प्रदान किए और उन्हें प्रमाण पत्र दिया । चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के संयुक्त मोर्चा विभाग के उप प्रधान श्री चू वेईछुन ने रस्म में भाषण देते हुए आशा जतायी कि तिब्बत के समाज व रीति रिवाज़ से जुड़ी ज्यादा से ज्यादा श्रेष्ठ सांस्कृतिक व कलात्मक रचनाएं पैदा होंगी और अधिक से अधिक मित्र तिब्बत के आर्थिक व सामाजिक विकास पर ध्यान देकर समर्थन व सहायता प्रदान करेंगे।(रूपा)