2009-04-30 14:24:58

पेइचिंग वनस्पति बागान का ग्रीन हाऊस अपनी विशेष पहचान बना लेता है

हमें मालूम है कि पेइचिंग वनस्पति बागान वर्तमान उत्तर चीन का सब से बड़ा वनस्पति माना जाता है । जब वसंत के आगमन पर रंगबिरंगे फूल खिलते हैं , तो पर्यटकों की भीड़ इस उद्यान की ओर उमड़ते हुए दिखाई देती है । पेइचिंग वनस्पति उद्यान 1956 में स्थापित हुआ है और बागान में लगभग दस हजार से अधिक किस्मों वाली वनस्पति उगी हुई है ।

आज पेइचिंग वनस्पति बागान का बड़ा ग्रीन हाऊस अपनी विशेष पहचान बना लेता है । इस ग्रीन हाऊस में इतने ज्यादा सुंदर फूल देखने से मैं एकदम चमत्कृत रह गयी । पहले मैं ने इतने अधिक सुंदर मूल्यवान फूल कभी नहीं देखे , आप देखिये , कितना ज्यादा टुलिप फूल हैं , मुझे यह फूल सब से पसंद है , उस का आकार प्रकार बहुत सुंदर है , बिलकुल एक खूबसूरत नर्टकी जान पड़ता हो ।

इस प्रदर्शनी ग्रीन हाऊस में विश्व के और बहुत सी अजीब वनस्पति भी हैं । मसलन आज की दुनिया में सब से बड़ा बीज समुद्री नारियल स्थानीय वासियों द्वारा प्रेम के फल को कहलाया जाता है । पेइचिंग वनस्पति बागान की गाईड वांग मूंग मूंग ने परिचय देते हुए कहा कि इस प्रदर्शनी क्षेत्र में मुख्यतः विश्व के सब से बड़े बीज समुद्री नारियल जैसी बहुत सी किस्मों वाली वनस्पति उगी हुई हैं , समुद्री नारियल पहले हिन्द महा सागर के सैशल्स गणराज्य के द्वीप समूह में उगे हुए हैं , सारी दुनिया में साल में सिर्फ 1200 बीज पाये जाते हैं , फिर बीस से चालीस साल बाद उस का फल होगा ।

मौजूदा आड़ू फूल उत्सब के दौरान पेइचिंग वनस्पति बागान में अन्य संबंधित सांस्कृतिक आयोजन भी किये गये हैं । लाल भवन सपना के लेखक छाओ श्यू छिन के समारक की स्थापना की 25 वीं वर्षगांठ मनाने की गतिविधि उन में से एक है । स्वर्गीय लेखक छाओ श्वे छिन चीन के एक महान साहित्यकार थे , उन की रचना लाल भवन सपना पिछले दो सौ वर्षों में बहुत लोकप्रिय रही है । क्योंकि इस वनस्पति बागान में छाओ श्वे छिन के एक मित्र ने उन्हें दिया गया एक नव वर्ष के शुभांकर पर्चे का पता लगाया गया है , इसलिये 1984 में पेइचिंग वनस्पति बागान में छाओ श्वे छिन का समारक स्थापित किया गया । अब इस स्मारक भवन में नया श्वे छिन चाय घर भी कायम हो गया , जिस में अकसर लाल भवन चाय संस्कृति व कला प्रदर्शित की जाती है , पर्यटक इस चाय घर में आराम से चाय की चुस्की लेने के चलते लाल भवन सपना नामक उपन्यास में वर्णित संस्कृति को महसूस भी कर सकते हैं । छाओ श्वे छिन स्मारक भवन के प्रधान ली मिंग शिन ने इस की चर्चा में कहा कि लाल भवन सपना नामक उपन्यास के पहले 80 खंडों में 50 से अधिक जगहों पर चाय की चर्चा की गयी है। चाय संस्कृति लाल भवन सपना में पार्टों के रिश्तों व पार्टों की मनोगत भावनाओं की ज्यादातर अभिव्यक्ति की गयी है । स्वर्गीय लेखक छाओ श्वे छिन चीनी चाय संस्कृति से खूब परिचित थे , अपने इस उपन्यास में उन्हों ने महक चाय बनाने के चर्चित पानी का विवरण भी दिया । हमारा श्वे छिन चाय घर छाओ श्वे छिन स्मारक भवन के गाढ़े सांस्कृतिक वातावरण का सहारा लेकर चाय संस्कृति को लाल भवन सपना के साहित्य शास्त्र के साथ जोड़ना चाहते हैं , ताकि पर्यटक यहां के एक स्वस्थ वातावरण में बड़े आराम से चाय का मजा ले सके ।

पर्यटकों को दौरे की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये पेइचिंग वनस्पति बागान ने मुफ्त में मोबाइल फोन की गाईट सेवा का बंदोबस्त भी किया है । पर्यटक इंटरनेट के जरिये अपने मोबाइस से पर्यटन स्थलों का परिचय , वनस्पति की जानकारी और नक्शों की गाईट सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं , साथ ही भिन्न प्रकार वाली सेवा प्रणालियां चीनी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं की होती हैं , पर्यटक अपनी जरूरत के अनुसार उक्त सुविधाओं का सहारा ले सकते हैं ।