भारतीय एशियाई न्यूज एजेंसी की 29 अप्रैल की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय सेना ने दक्षिण समुद्री क्षेत्र में प्रतिरक्षा बढ़ायी है ताकि हार का सामना कर रहे लिट्टे को सागर पार कर भारत में घुसने से रोका जाए ।
भारतीय सेना के उप सेनाध्यक्ष थम्बुराज ने उसी दिन नयी दिल्ली में मीडिया से कहा कि भारतीय सेना ने दक्षिण समुद्री क्षेत्र में सतर्कता बढ़ायी है ताकि हार रहे लिट्टे को सागर पार कर भारत में घुसने से रोका जाए।
2007 की जुलाई से श्रीलंकाई सरकारी सेना ने लिट्टे द्वारा अधिकृत क्षेत्रों पर सैन्य हमला शुरू किया और 15 हजार वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर कब्जा कर लिया, इसलिये लिट्टे ने अपने सदस्यों का अन्य क्षेत्रों में स्थानांतरण करना शुरू किया है। (रूपा)