भारतीय रेल विभाग के अधिकारी ने 29 अप्रैल को कहा कि चेन्नई में उसी दिन एक यात्री रेल-गाड़ी और ईंधन से लदी एक माल रेल-गाड़ी में टक्कर हुई, जिससे कम से कम 7 लोगों की मृत्यु हुई और अन्य 20 घायल हुए हैं।
स्थानीय समय के अनुसार 29 अप्रैल को सुबह 6 बजे दो रेल-गाड़ियां आपस में टकरा कर पटड़ी से बाहर हो गईं। कुछ डिब्बों में आग लग गई। स्थानीय सरकार ने शीघ्र ही राहत कार्य किया है। रेल विभाग ने कुछ रेल-गाड़ियों का चलन अस्थाई तौर पर स्थगित कर दिया है।
पुलिस इस घटना की जांच कर रही है। उन्हें आशंका है कि माल रेल-गाड़ी चलाने वाले कर्मचारियों ने औपचारिक प्रशिक्षण नहीं लिया है। पुलिस ने कहा कि सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है और मृतकों की संख्या के बढ़ने की संभावना है। मृतकों की पहचान की जाएगी। (ललिता)