2009-04-29 16:31:29

पेइचिंग में मिले शीर्षक मिलन समारोह सांस्कृतिक आदान प्रदान बढाएगा

पेइचिंग में मिले शीर्षक नौवां मिलन समारोह 28 तारीख की रात पेइचिंग में आरंभ हुआ, इस के बाद एक महीने की अवधि में विश्व के 20 से अधिक देशों व क्षेत्रों के 50 से ज्यादा कला मंडलियां और 600 से ज्यादा कलाकार पेइचिंग में अभिनय, संगोष्ठी और मंच में भाग लेंगे। संबंधित सूत्रों के अनुसार पेइचिंग में मिले समारोह के आयोजन में बहुतत्व और समावेश गर्भित है, जो चीन और विदेशों के बीच सांस्कृतिक आदान प्रदान बढा सकेगा और इस से चीन के संस्कृति बाजार पर विदेशी कला जगत का विश्वास और रूचि

पेइचिंग में मिले शीर्षक मिलन समारोह चीनी संस्कृति मंत्रालय आदि अनेक विभागों द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित हुआ है। वह पेइचिंग का सब से बड़ा बहुविषयक कला उत्सव है, जो अन्तरराष्ट्रीय उच्च स्तरीय कला विनिमय और उत्कृष्ट देशी मूल रचनाओं के प्रदर्शन के लिए एक अच्छा मंच है। चीनी संस्कृति मंत्रालय के वैदेशिक संपर्क ब्यूरो के उप प्रधान यु शिंग ई ने कहा कि मौजूदा कला उत्सव से समकालीन कला सृजन की अनेक उपलब्धियां प्रदर्शित होंगी। उन्हों ने कहाः

मौजूदा मिलन समारोह ने सांस्कृतिक सृजन को प्रोत्साहित करने की विशेषता बनाये रखी है और बहुत से उत्कृष्ट विदेशी कृतियों का आयात किया है, जिस से समय रहते ही वर्तमान अन्तरराष्ट्रीय सांस्कृतिक सृजन की नवीनतम प्रवृति प्रतिबिंबित होगी। इस के अलावा देश के भीतर मूल कला सृजन को प्रोत्साहित करते हुए बड़ी संख्या में राष्ट्रीय सांस्कृतिक कृतियों का प्रदर्शन किया जाएगा और व्यापक रूप से सामाजिक सृजन के नए मुद्दे संगृहित किए जाएंगे ताकि कला उत्सव की बहुतत्व और विविधता की विशेषता अभिव्यक्त हो ।

इटली, स्पेन, इजराइल और रूस आदि देशों के कलाकार समारोह के लिए संगीत, नृत्य, आपेरा और ओडियो प्रोग्राम लाएंगे, इन प्रोग्रामों में परंपरागत व आधुनिक कला कौशलों का समावेश होगा । चीन और विदेश द्वारा संयुक्त रूप से रचित अनेक नाटक तथा संगीत आपेरा भी दिखाए जाएंगे।

चीन स्थित कोलंबियाई दूतावास के अधिकारी श्री लुइस ने कहा कि वर्तमान में चीन और कोलंबिया के बीच सांस्कृतिक आवाजाही बहुत व्यस्त है, उन की आशा है कि मौजूदा समारोह से कोलंबिया के प्रति चीनी लोगों की जानकारी और बढ़ेगी।

मौजूदा मिलन समारोह में सार्वजनिक कल्याण की स्पष्ट विशेषता जारी रहेगी, समारोह ने आम चीनी लोगों और विकलांगों को 30 हजार से टिकट मुफ्त रूप से प्रदान किए जाएंगे । चीनी और विदेशी नाट्य मंडलियों के नेतागण और प्रसिद्ध चीनी कलाकार आम चीनियों के साथ बैठक बुलाएंगे और चीनी व विदेशी शास्त्रीय संगीत, आपेरा और आधुनिक नृत्य आदि विषयों पर विचार विमर्श करेंगे । पेइचिंग म्युनिसिपल संस्कृति ब्यूरो के अधिकारी श्री ये छुङ ह्वी ने कहा कि अनुमान है कि मौजूदा समारोह का पैमाना अभूतपूर्व होगा। उन्हों ने कहाः

27 मई से 30 मई तक कोलंबिया, जापान, स्वीडन, पौलेंड और अर्जींटाइन आदि देशों के कलाकार पेइचिंग के अधीनस्थ येनछिंग जिले में इकट्ठे होंगे और वहां दर्जन रंगबिरंगे प्रोग्राम पेश करेंगे। 30 मई को चौक पर आयोजित होने वाले समापन समारोह में 20 हजार लोगों के भाग लेने का अनुमान है, जो अब तक इस प्रकार के समारोह में शरीक लोगों की सब से अधिक संख्या होगी।

पेइचिंग में मिले समारोह के आयोजक संगठन यानी चीनी वैदेशिक सांस्कृतिक ग्रुप के मेनेजर जनरल श्री चांग यु ने कहा कि मौजूदा मिलन समारोह की तैयारी सुगम हुई है जिस पर वर्तमान आर्थिक मंदी का असर नहीं पड़ा। उन्हों ने कहा कि चीन के संस्कृति बाजार बहुत सक्रिय होने के परिणामस्वरूप उस पर विदेशों की रूचि और विश्वास बढ़ता जा रहा है। उन्हों ने कहाः

अब तक ऐसी हालत नहीं हुई है कि किसी कला मंडली ने अपनी इस यात्रा को रद्द कर दिया । वे सभी विदेशी कला मंडली और कलाकार चीन के कला बाजार को बेहतर मानते हैं और यह भी मानते हैं कि चीन एक असाधारण अर्थ-बाजार होगा और एक असाधारण सांस्कृतिक बाजार भी। वर्तमान एक अरब 30 करोड़ जन संख्या वाले चीन के एक खासा बड़े भाग का सांस्कृतिक उपभोक्ता स्तर ऊंचा नहीं है, किन्तु दस या बीस साल बाद वह विश्व का सब से बड़ा सांस्कृतिक बाजार बन जाएगा।