2009-04-29 15:49:39

पेइचिंग वनस्पति बागान में खिले फूलों का लुत्फ

पेइचिंग वनस्पति बागान वर्तमान उत्तर चीन का सब से बड़ा वनस्पति माना जाता है । जब वसंत के आगमन पर रंगबिरंगे फूल खिलते हैं , तो पर्यटकों को इस उद्यान में नाना प्रकार वाले मनमोहक फूल देखने को मिलते ही नहीं , इस वनस्पति बागान में स्थापित चाय घर में महक चाय को चुस्की लेते हुए प्रसिद्ध प्राचीनी चीनी रचना लाल भवन सपना के लेखक छाओ श्यू छिन की जीवन हालत को महसूस हो सकता है ।पेइचिंग वनस्पति उद्यान 1956 में स्थापित हुआ है और बागान में लगभग दस हजार से अधिक किस्मों वाली वनस्पति उगी हुई है । जबकि हर वर्ष के वसंत में आयोजित आड़ू फूल उत्सव बड़ी संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करता है , चालू वर्ष में यह उत्सव अपवाद भी नहीं है । 21 मार्च को पेइचिंग वनस्पति उद्यान में उद्घाटित 21 वां पेइचिंग आड़ू फूल उत्सव यानी छठा दुर्लभ फूल प्रदर्शनी आगामी पांच मई तक लगी रहेगी ।
प्रिय दोस्तो , पेइचिंग वनस्पति बागान वर्तमान उत्तर चीन का सब से बड़ा वनस्पति माना जाता है । जब वसंत के आगमन पर रंगबिरंगे फूल खिलते हैं , तो पर्यटकों को इस उद्यान में नाना प्रकार वाले मनमोहक फूल देखने को मिलते ही नहीं , इस वनस्पति बागान में स्थापित चाय घर में महक चाय को चुस्की लेते हुए प्रसिद्ध प्राचीनी चीनी रचना लाल भवन सपना के लेखक छाओ श्यू छिन की जीवन हालत को महसूस हो सकता है ।
पेइचिंग वनस्पति उद्यान 1956 में स्थापित हुआ है और बागान में लगभग दस हजार से अधिक किस्मों वाली वनस्पति उगी हुई है । जबकि हर वर्ष के वसंत में आयोजित आड़ू फूल उत्सव बड़ी संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करता है , चालू वर्ष में यह उत्सव अपवाद भी नहीं है । 21 मार्च को पेइचिंग वनस्पति उद्यान में उद्घाटित 21 वां पेइचिंग आड़ू फूल उत्सव यानी छठा दुर्लभ फूल प्रदर्शनी आगामी पांच मई तक लगी रहेगी । पेइचिंग वनस्पति उद्यान के उप प्रधान चाओ शी वी के अनुसार मौजूदा आड़ू फूल उत्सव के दौरान 60 गमलों के 2 सौ से अधिक किस्मों वाले फूल दर्शाये जाते हैं । उन का कहना है कि अतीत के अनुभवों के अनुसार आड़ू उत्सव के दौरान करीब 15 लाख पर्यटक फूलों को देखने आते हैं । आड़ू फूल चीनियों में मंगल और समृद्धी का प्रतीक माना जाता है , इसलिये लोग सौभाग्य की आशा लिये खिले हुए फूल देखने यहां आना पसंद करते हैं । हमारे बागान में दस हजार आड़ू पेड़ लगे हुए हैं , जिन में पहाड़ी आडू समेत 70 से अधिक किस्में शामिल हैं ।
पहाड़ी आडू फूलों का रंग हल्का लाल है और उन की पखरियां अत्यंत सूक्ष्म नजर आती हैं , जिस से बहुत से पर्यटक फोटो खिचने आते हैं । पेइचिंग शहर के सरकारी विभाग में कार्यरत कू श्यो छन सप्ताहांत में अपनी प्रेमिका के साथ फूल देखने व फोटो खिचने इस वनस्पति बागान में आये । उन्हों ने कहा
आम दिनों में काम का दबाव काफी भारी है , यहां पर आड़ू फूल देखने से मानसिक व शारीरिक तनाव शिथिल हो सकता है , दूसरी तरफ हमें फोटो खिंचने का बड़ा शौक है , पहाड़ी आड़ू फूलों में एक रहस्यमय शर्मिंदगी का सौंदर्य छिपा हुआ है , इसलिये हम इस सौंदर्य को अपने कैमरे में बंद करना चाहते हैं ।
आड़ू फूल उत्सव के दौरान विश्व के बहुत सी दुर्लभ किस्मों वाले फूल भी दर्शाये जाते हैं । मिसाल के लिये अप्रैल के मध्य में टुलिप का फूल समुद्र पर्यटकों का आकर्षम का केंद्र बन जायेगा । श्री चाओ शी वी ने कहा कि अब वनस्पति में विश्व के बेशुमार मूल्यवान फूल देखे जाते हैं ।
इधर सालों में हम ने टुलिप जैसे फूल उगाने पर बड़ा जोर दिया है । हम ने वनस्पति बागान के जंगत क्षेत्र के ऊंचे ऊंच पेड़ों के नीचे विविधतापूर्ण रंगीन फूल लगा दिये हैं , देखने से बड़ा सुंदर लगता है । इतना ही नहीं , अन्य बहुत से प्रकार वाले वे फूल , जो पहले पेइचिंग में देखने को नहीं मिलते थे , पर्यटक अब इस वनस्पति बागान में आसानी से देख पाते हैं ।
फूल को छोड़कर और बहुत से दुर्लभ फूल पेइचिंग वनस्पति बागान के प्रदर्शनी ग्रीन हाऊस में भी दर्शाये जाते हैं । इस बड़े प्रदर्शनी ग्रीन हाऊस में उष्ण व अर्धउष्ण कटिबंधिय वनस्पति की तीन हजार एक सौ से अधिक किस्में प्रदर्शित हुई हैं ।
दोस्तो , इस लेख का दूसरा भाग अगली बार प्रस्तुत होगा , कृपया आप इसे आगे पढ़ें ।