2009-04-29 15:35:36

पाकिस्तान की सेना ने बुनेर क्षेत्र में तालिबान पर प्रहार किया

पाकिस्तान की सेना के प्रवक्ता श्री अथार अब्बास ने 28 तारिख को कहा कि उसी दिन पाकिस्तान की सुरक्षा टुकड़ी ने उत्तर पश्चिम सीमांत प्रांत के बुनेर क्षेत्र में तालिबान पर प्रहार किया। यह कार्यवाही करीब एक हफ्ते जारी रहेगी।

श्री अब्बास ने रावलपिंडी शहर में आयोजित न्यूज़ ब्रीफिंग में कहा कि हालांकि तालिबान ने बुनेर क्षेत्र से हटने को कहा, लेकिन वर्तमान में करीब 450 से 500 के सशस्त्र लोग इस क्षेत्र में डकैती आदि आपराधिक गतिविधियां कर रही हैं । जिस से स्थानीय लोग आतंक में पड़ गए।

पाकिस्तान सरकार ने सशस्त्र व्यक्तियों से बुनेर क्षेत्र से हट जाने की कई बार की मांग की थी। लेकिन इस मांग की वे बराबर उपेक्षा करते रहे। पाकिस्तान सरकार के आदेश में सैनिक पक्ष ने सीमा-सुरक्षा-बल के साथ मिलकर सशस्त्र व्यक्तियों को प्रहार करना शुरू किया, ताकि तालिबान के सशस्त्र व्यक्तियों को इस क्षेत्र से हटाया जा सके। (देव)