2009-04-28 18:37:51

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने चीनी नागरिकों को सुअर फ्लू फैलने वाले देशों में जाते समय रोकथाम के कदम उठाने के लिए याद दिलायी

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री च्यांग य्वू ने 28 तारीख को पेइचिंग में फिर एक बार चीनी नागरिकों को यह याद दिलायी है कि सुअर फ्लू फैलने वाले देशों में जाते समय संबंधित रोकथाम कदम उठाने चाहिए।

उसी दिन आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में सुश्री च्यांग य्वू ने कहा कि वर्तमान में चीन में सुअर फ्लू के मामलों का पता नहीं लगा है, लेकिन, इस रोग के चीन में प्रवेश करने की काफी संभावना है। इसलिए, चीनी विदेश मंत्रालय ने दोबारा चेतावनी देते हुए चीनी नागरिकों से कहा है कि वे लोग यथार्थ कदम उठाकर सुअर फ्लू फैलने वाले देश जाएं।

सुश्री च्यांग य्वू ने कहा कि चीन सरकार सुअर फ्लू के फैलने के मामले पर बड़ा महत्व दे रही है, उस ने आपात व्यवस्था की स्थापना की है और सिलसिलेवार कदम भी उठाये हैं। चीन सरकार अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य संगठनों के साथ घनिष्ठ संपर्क में है। (श्याओयांग)