चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता चांग यू ने 28 अप्रैल को पेइचिंग में कहा कि चीन की नाभिकीय रणनीतिक व नीति स्पष्ट व पूरी तरह पारदर्शी है।
हाल में जापानी विदेश मंत्री नाकासोने हिरोफुमी ने नाभिकीय निरस्त्रीकरण पर चीन की आलोचना की। इस के प्रति सुश्री चांग यू ने कहा कि चीन हमेशा नाभिकीय हथियारों पर पाबंदी और उन्हें पूरी तरह नष्ट करने का पक्षधर रहा है और अंतर्राष्ट्रीय निरस्त्रीकरण का समर्थन करता है और इस दिशा में अथक व अहम कोशिश भी कर रहा है। इस के बारे में चीन की जापान के द्वारा की गई आलोचना बिलकुल निराधार है। (रूपा)