2009-04-28 18:30:06

जापानी प्रधान मंत्री की चीन यात्रा के दौरान चीन और जापान समान रूचि वाले मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जांग यू ने 28 अप्रैल को पेइचिंग में कहा कि जापानी प्रधान मंत्री असो टारो की चीन यात्रा के दौरान चीन और जापान समान रूचि वाले मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।

असो टारो ने 29 से 30 अप्रैल तक चीन की यात्रा करेंगे। 28 तारीख को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जांग यू ने इसे लेकर कहा कि चीन-जापान संबंध अहम काल से गुज़र रहा है। चीन की आशा है कि मौजूदा यात्रा के जरिये दोनों पक्षों में राजनीतिक विश्वास और विभिन्न क्षेत्रों में आवाजाही व सहयोग बढ़ाया जा सकेगा और अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संकट के मुकाबले पर विचार-विमर्श किया जा सकेगा ताकि दोनों देशों के संबंधों का स्वस्थ व स्थिर विकास हो सके। (रूपा)