2009-04-28 18:25:02

चीनी विदेश मंत्रालय ने श्री सार्कोजी द्वारा फ्रांस की यात्रा के लिए श्री हू चिनथाओ को निमंत्रण देने की पुष्टि की

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री च्यांग यू ने 28 अप्रैल को पेइचिंग में इस की पुष्टि की कि फ्रांसीसी राष्ट्रीय असेंबली के अध्यक्ष असोये ने पिछले सप्ताह चीन की यात्रा करने के दौरान राष्ट्राध्यक्ष हू चिनथाओ को राष्ट्रपति सार्कोजी का पत्र सौंपा। पत्र में श्री सार्कोजी ने फ्रांस की राजकीय यात्रा करने के लिए श्री हू चिनथाओ को आमंत्रित किया है।

विदेश मंत्रालय के नियमित संवाददाता सम्मेलन में सुश्री च्यांग यू ने कहा कि राष्ट्रपति सार्कोजी ने पत्र में राजनीतिक, आर्थिक, शैक्षिक और वैज्ञानिक आदि क्षेत्रों में चीन के साथ सहयोग करने की इच्छा दोहराई है और कहा है कि फ्रांस महत्वपूर्ण अन्तरराष्ट्रीय सवालों, विशेषकर विश्व आर्थिक संकट का मुकाबला करने व वित्तीय संगठनों में सुधार आदि सवालों पर चीन के साथ संपर्क व ताल-मेल मजबूत करने को तैयार है।

सुश्री च्यांग यू ने कहा कि चीन फ्रांस के साथ संबंधों का विकास करने पर बड़ा ध्यान देता है। चीन फ्रांस के साथ मिलकर द्विपक्षीय संबंधों में सफल ऐतिहासित अनुभवों से सीखकर दोनों पक्षों द्वारा संपन्न सहमतियों को कार्यांवित करने और उच्च स्तरीय आवाजाही बनाए रखने को तैयार है, ताकि चीन-फ्रांस चतुर्मुखी रणनीतिक साझेदारी का स्वस्थ व सतत विकास आगे बढ़ाया जा सके। (ललिता)