2009-04-28 17:08:10

चीन सुअर फ्लू के देश में प्रवेश को रोकने की भरसक कोशिश करेगा

इधर के दिनों में अमरीका और मैकिस्को में मानव में सुअर फ्लू के संक्रमित होने की गंभीर घटना हुई ,जिस पर पूरे विश्व का बड़ा ध्यान गया। चीन के संबंधित विभाग ने कहा कि वर्तमान में चीन में मानव के सुअर फ्लू से संक्रमित होने का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है, लेकिन सुअर फ्लू को देश में फैलने से रोकरने के लिए चीन विभिन्न कदम उठा रहा है ।

इधर के दिनों, सुअर फ्लू का मामला पूरे विश्व का ध्यान केन्द्र बन गया। अमरीका और मैकिस्को में इस का बोलबाला हुआ। मैक्सिको में संदिग्ध सुअर फ्लू रोगियों की संख्या 4000 से अधिक पहुंची, जिन में से 149 लोग मर गए। अमरीका में 44 लोग सुअर फ्लू से पीड़ित हुए पाये गए और यूरोप व दक्षिण कोरिया आदि क्षेत्रों में भी संदिग्ध फ्लू मामले दर्ज हुए।

चीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रेस प्रवक्ता माओ छ्वन आन ने कहा कि वर्तमान में चीन में मानव में सुअर फ्लू के संक्रमित होने का कोई मामला नहीं हुआ है। चीन विशेषज्ञों को संगठित कर फ्लू विषाणु का विश्लेषण करके सुअर फ्लू की रोकथाम करने की पूरी कोशिश कर रहा है। उन्हों ने कहाः

चीनी स्वास्थ्य मंत्रालय विभिन्न स्तरीय चिकित्सा संस्थाओं में अज्ञात कारण वाले निमोनिया व फ्लू कैसों की निगरानी और निदान के काम पर जोर देगा और विभिन्न स्थानों से संदिग्ध रोग मामलों के निदान पर बड़ा ध्यान देने की मांग की है । इस के अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय कुछ अहन सीमा पोर्ट वाले शहरों में विशेष चिकित्सा संस्था कायम करेगा और संदिग्ध रोगों का समय रहते निदान व उपचार करवाएगा।

सूत्रों के अनुसार चीन अब मानव में संक्रमित सुअर फ्लू के विषाणु की जांच पुष्टि करने में सक्षम और तकनीक रखता है । चीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने वैज्ञानिक अनुसंधान संस्थाओं से कम से कम समय में निदान के लिए टेस्ट द्रव, टीका व दवा बनाने की मांग की है और चीन संबंधित देशों व अन्तरराष्ट्रीय संगठन से कहा है कि वह तकनीकी समर्थन प्रदान करने को तैयार है ।

चीनी संक्रामक रोग विशेषज्ञ, पेइचिंग रोग नियंत्रण केन्द्र के संक्रामक रोग नियंत्रण प्रतिष्ठान के प्रधान श्री वांग छ्यान ई ने साक्षात्कार में कहा कि हालांकि अभी तक चीन में सुअर फ्लू मामले का पता नहीं चला, फिर भी इस रोग के विषाणु के मानव में संक्रमित होने की विशेषता को देखते हुए चीन को उच्च सतर्कता रखनी चाहिए। उन्हों ने कहाः

चीन में सुअर फ्लू के फैलने की संभावना है, क्योंकि चीन के साथ अन्तरराष्ट्रीय संपर्क अधिकाधिक होने के कारण संक्रामक रोग के देश में आने की संभावना भी ज्यादा हो गयी। विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि सुअर फ्लू बड़े क्षेत्र में बोलबाला होने वाला विषाणु होगा, जिस का प्रतिरोध करने की मानव में क्षमता नहीं है, इसलिए इस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या अपेक्षाकृत अधिक हो सकेगी।

मानव में सुअर फ्लू के फैलने की रोकथाम के लिए चीनी राजकीय गुणवत्ता जांच व संगरोध जनरल ब्यूरो ने मैक्सिको और अमरीका से सुअर व उस के उत्पादों के आयात पर पाबंदी लगायी है और आपात विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सुअर फ्लू से ग्रस्त क्षेत्रों से आने वाले लोगों में अगर फ्लू का आसार उभरा है, तो उसे पहल के साथ संगरोध संस्था में रिपोर्ट देने जाना चाहिए। इस के अलावा चीन के क्वांगतुंग, शांगहाई और चांगसू आदि सीमा पोर्टों में लोगों के आगमन की जांच कड़ी कर दी गयी, ताकि कड़ाई से सुअर फ्लू के प्रवेश को रोका जा सके। दक्षिण चीन के शनजन शहर के जांच व संगरोध ब्यूरो के सूत्रों ने कहा कि उन्हों ने सीमा पार आए यात्रियों की शारीरिक तापमान जांच व निगरानी व्यवस्था कायम की है। उन्हों ने कहाः

किसी यात्री में सुअर फ्लू होने का लक्षण और यात्री द्वारा अपने में फ्लू का आसार आने की रिपोर्ट दी जाने पर हम समय पर यात्रियों की जांच और उन्हें अलग कर रखने का प्रबंध करेंगे।

पेइचिंग एक महानगर है, जिस के साथ व्वस्त अन्तरराष्ट्रीय संपर्क है, इसलिए पेइचिंग में सुअर फ्लू के प्रवेश करने की आशंका अधिक है। पेइचिंग के रोग नियंत्रण केन्द्र के संक्रामक रोग नियंत्रण प्रतिष्ठान के प्रधान वांग छ्वान ई ने कहा कि सार्स रोग नियंत्रण के दौरान पेइचिंग ने रोग के स्रोत पर नियंत्रण प्रधान बहुमुखी निगरानी व्यवस्था की थी। यह व्यवस्था सुअर फ्लू पर काबू पाने में भी अच्छी भूमिका अदा कर सकेगी और पेइचिंग निगरानी पर जोर देते हुए संबंधित रोगों के प्रवेश की रोकथाम के लिए भरसक कोशिश करेगा।