2009-04-28 09:04:50
ब्रिटेन ने आतंक विरोध के लिए पाकिस्तान का पूरी तरह समर्थन की बात कही
ब्रिटिश प्रधान मंत्री श्री ब्राउन ने 27 तारीख को पाकिस्तान की यात्रा के दौरान कहा कि पाकिस्तान और ब्रिटेन दोनों आतंकवाद के शिकार हैं , इस तरह ब्रिटेन आतंक विरोध में पाकिस्तान का पूरी तरह समर्थन करेगा और इस के लिए यथा संभव सहायता देगा ।
श्री ब्राउन ने पाक प्रधान मंत्री श्री गिलानी के साथ वार्ता के बाद आयोजित न्यूज़ ब्रीफिंग में कहा कि ब्रिटेन और पाकिस्तान को उग्रवाद और आतंकवाद के खतरे का सामना करना पड़ रहा है, दोनों देश कोशिश कर गुप्तचर क्षेत्र में सहयोग मज़बूत करेंगे, ताकि आतंकवादियों पर समान रूप से हमला किया जा सके ।
श्री ब्राउन ने कहा कि ब्रिटेन पाकिस्तान के पिछड़े कबाईली क्षेत्र के लिए आर्थिक व सामाजिक सहायता देगा, जिस में विद्यार्थियों की पाठ्यपुस्तकें शामिल हैं, ताकि शैक्षिक क्षेत्र में पिछड़े क्षेत्र के लोग सशस्त्र तत्वों के हाथों में जाने से बच सकें । (श्याओ थांग)