पाक राष्ट्रपति जरदारी ने 27 अप्रैल को इस्लामाबाद में कहा कि पाक नाभिकीय संस्थापन बहुत सुरक्षित हैं और दुनिया के विभिन्न देशों को पाक नाभिकीय सुरक्षा के प्रति विश्वस्त होना चाहिए।
श्री जरदारी ने कहा कि पाक नाभिकीय संस्थापनों की सुरक्षा के प्रति गंभीर गारंटी के कदम उठाए गए हैं और विभिन्न देशों को इस बारे में आश्वस्त होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पाक गुप्तचर विभाग को विश्वास है कि अल कायदा के नेता बिन लादेन संभवतः मर गए हैं। लेकिन इस का पर्याप्त सबूत नहीं है।
हाल में पाकिस्तान में तालिबान सक्रिय है। उस की शक्ति उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में फैल रही है। अमरीका आदि पश्चिमी देशों ने पाक सुरक्षा स्थिति और इस की नाभिकीय सुरक्षा पर चिन्ता व्यक्त की है। (ललिता)