श्रीलंका सरकार ने 27 अप्रैल को घोषणा की कि लिट्टे पर हमला करने की सैन्य कार्यवाही पूरी हो गई है। सरकारी सेना आगे की लड़ाई में लड़ाकू विमान और भारी तोप और हवाई बमबारी आदि भारी हथियारों का इस्तेमाल नहीं करेगी।
श्रीलंका के राष्ट्रपति के सचिवालय ने एक संक्षिप्त वक्तव्य में कहा कि सरकारी सेना अपनी कार्यवाही लिट्टे द्वारा अपहृत आम लोगों को बचाने तक सीमित रखेगी और आम लोगों को बचाने को ही प्राथमिकता देगी।
श्रीलंका की सरकारी सेना ने 20 अप्रैल को लिट्टे के अंतिम नियंत्रित क्षेत्र पर हमला बोला। अन्तरराष्ट्रीय समुदाय ने कई बार मुठभेड़ से जुड़े पक्षों से जल्द से जल्द फायरबंदी करने की अपील की है। (ललिता)