2009-04-27 16:26:13

अखिल चीन मजूदर संघ रोजगारी की स्थिति स्थिर बनाने की कोशिश करेगा

विश्व वित्तीय संकट से प्रभावित होकर वर्तमान चीन में रोजगारी की स्थिति आशावादी नहीं है । अखिल चीन मजदूर संघ के प्रेस प्रवक्ता ली शिओ जन ने हाल ही में पेइचिंग में कहा कि ऐसी स्थिति में अखिल चीन मजदूर संघ सक्रिय रूप से अपनी भूमिका निभाते हुए मजदूरों के हितों की रक्षा कर रहा है और रोजगारी की स्थिति स्थिर बनाने की कोशिश कर रहा है। इस कोशिश में आरंभिक उपलब्धि भी प्राप्त हुई है।

पिछले साल की तीसरी तिमाही से विश्व वित्तीय संकट के कारण चीन के आर्थित संचालन में स्पष्ट कठिनाइयां पैदा हुईं, खासकर निर्यात पर आधारित घनी श्रम शक्ति वाले कारोबारों का उत्पादन कठिनाइयों में फंस पड़ा और श्रमिकों की रोजगारी समस्या गंभीर हो गयी । श्री ली शिओ जन ने कहाः

विश्व वित्तीय संकट और विश्व आर्थिक मंदी से प्रभावित होकर चीन के आर्थिक संचालन में कठिनाइयां बढ़ गयीं और कारोबारों के उत्पादन मुश्किल हुए है। कुछ कारोबारों में मजूदरों व कर्मचारियों को वेतन देना टाला गया, मजदूरों की छंटनी की गयी या उन के वेतन में कटौती की गयी । कारोबारों से छंटे मजदूरों और बेरोजगारों की संख्या बढ़ी, जिस से उन का जीवन स्तर और गारंटी घट गयी । श्रमिकों और कारोबारों में मुठभेड़ भी बहुत बढ़ गयी। और शहरों में नौकरी के लिए आए बहुत से ग्रामीण लोगों को बेरोजगार होकर घर लौटना पड़ा। इस तरह चीनी मजदूर संघ के सामने गंभीर चुनौति खड़ी हो गयी है।

इस स्थिति के मुद्देनजर अखिल चीन मजदूर संघ ने पिछले साल के अंत से साझा अनुबंध कार्यवाही शुरू की ,जिस के तहत संबंधित कानून के आधार पर आपसी लाभ व समान सलाह के सिद्धांत के मुताबिक नौकरी बनाए रखी जाएगी और सलाह के जरिए नये वेतन निर्धारित किए जाएंगे। इस के साथ साथ कारोबारों से सामाजिक कर्तव्य निभाते हुए यथासंभव से मजदूरों की छंटनी न करने और वेतन में कटौती न करने की अपील की गयी । साथ ही मजूदरों को कारोबारों के विकास का पूर्ण रूप से समर्थन करना चाहिए, ताकि दोनों मिल कर वर्तमान की कठिन घड़ी से गुजरें।

इस आह्वान का साथ देते हुए बहुत से चीनी राजकीय कारोबारों और निजी उद्यमों ने मजदूरों व वेतन की कटौती नहीं करने का वचन दिया । उत्तर पूर्व दवा समूह लिमिलेड कंपनी एक बड़ा राजकीय कारोबार है। अखिल चीन मजदूर संघ के आह्वान में आकर इस कंपनी ने साझा अनुबंध कार्यवाही में हिस्सा लिया । कंपनी के बोर्ड अध्यक्ष ल्यू जन ने कहाः

2008 में हमारी कंपनी ने 23 करोड़ अमरीकी डालर का निर्यात किया, अमरीका और विश्व में आये वित्तीय संकट से हमारी कंपनी को भी कठिनाई का सामना करना पड़ा। लेकिन हम ने अपने दस हजार कर्मचारियों और मजदूरों के साथ उत्पादन नहीं रोकने, सदस्यों की नहीं छंटनी करने तथा मजदूरों के वेतन में नहीं कटौती करने का वचन दिया । हम ने मजदूरों के साथ मिलकर वित्तीय संकट से पैदा हुई कठिनाइयों पर विजय पाया।

वर्तमान में साझा अनुबंध कार्यवाही चीन के 30 प्रांतों, स्वायत्त प्रदेशों और केन्द्र शासित शहरों में चल रही है। कारोबारों द्वारा दिए गए वायदे से मजदूरों का उत्पादन उत्साह काफी बढ़ गया । उत्तर चीन के थ्येनचिन शहर की हपै वस्त्र कंपनी एक निजी कारोबार है। हाल ही में कंपनी ने अपने सभी लोगों के साथ वचन पत्र पर हस्ताक्षर कर दो सालों के भीतर छंटनी व वेतन कटौती नहीं करने का वायदा किया। कंपनी की महिला मजदूर हान श्वांग छ्ये ने वायदा पत्र मिलने के बाद खुशी से कहाः

अब वायदा पत्र पर हस्ताक्षर हुआ है जिस से मुझे काफी निश्चिंतता हो गयी है ।

इस कार्यवाही के अलावा अखिल चीन मजदूर संघ ने प्रवासी श्रमिकों में रोजगारी सहायता गतिविधि चलायी । इस साल के वसंत त्यौहार के समय तक चीन में करीब दो करोड़ प्रवासी ग्रामीण श्रमिक बेरोजगार हो गए। उन्हें पुनर्रोजगारी के लिए प्रशिक्षण देने, रोजगार दिलाने और स्वरोगजारी के लिए निर्देशन देने के लिए अखिल चीन मजदूर संघ ने अनेक कदम उठाए। अनुमान है कि अब 68 लाख से ज्यादा प्रवासी श्रमिकों को रोजगारी की सहायता मिली है। श्री ली शिओ जन ने कहा कि मजदूर संघ भविष्य में बेरोजगार हुए मजदूरों और प्रवासी ग्रामीण श्रमिकों को ज्यादा श्रमिकों की मांग वाले उद्योगों में काम तलाशने के लिए निर्देशन देगा। उन्हों ने कहा कि अखिल चीन मजदूर संघ वाणिज्य मंत्रालय व वित्त मंत्रालय के साथ संयुक्त रूप से पारिवारिक सेवा जैसे अविकसित व्यवसायों का विकास करने की कोशिश करेगा, ताकि 2009 में दो लाख बेरोजगार मजदूरों व प्रवासी ग्रामीण श्रमिकों को इस व्यवसाय में दाखिला मिले।