2009-04-27 15:45:38

श्रीलंका सरकार ने लिट्टे के एक तरफा युद्ध विराम वक्तव्य को नकार दिया

श्रीलंका सरकार ने 26 तारीख को लिट्टे द्वारा उसी दिन जारी एक तरफा युद्ध विराम वक्तव्य को नकार दिया।

श्रीलंका के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रेस केंद्र के निदेशक श्री हुलुगाल्ले ने साक्षात्कार में कहा कि लिट्टे को हथियार डालना और सरकारी सेना के सामने आत्मसमर्पण करना चाहिए। उन्हों ने यह भी कहा कि श्रीलंका सरकार लिट्टे द्वारा नियंत्रित क्षेत्र से लोगों को बचाने की मानवीय कार्यवाही करना जारी रखेगी।

उसी दिन लिट्टे ने मीडिया को वितरित वक्तव्य में कहा कि अभूतपूर्व मानवीय संकट के कारण लिट्टे ने एक तरफा तौर पर युद्ध विराम करने की घोषणा की। और वह अपनी सभी आक्रामक सैन्य कार्यवाही तुरंत बंद करेगा।(देव)