2009-04-27 14:03:55

स्वाइन फ्लू के फैलाव की रोकथाम में विभिन्न देश सजग

दोस्तो , अमरीका और मैक्सिको में हाल ही में स्वाइन फ्लू का फैलाव हो रहा है । अभी तक समूचे मैक्सिको में स्वाइन फ्लू से पीड़ित रोगियों के मरने की संख्या बढ़कर 86 हो गयी है और इस स्वाइन फ्लू से संदिग्ध रोगियों की संख्या 1400 तक पहुंच गयी है । अमरीका में स्वाइन फ्लू से पीड़ितों की संख्या भी 20 हो गयी है । इस के अतिरिक्त कई देशों में 26 अप्रैल को संदिग्ध स्वाइन फ्लू मामले भी प्रकाश में आये हैं । अब विभिन्न देश स्वाइन फ्लू के फैलाव की रोकथाम के लिये आपातकालीन कदम उठा रहे हैं ।

मैक्सिको की राजधानी मैक्सिको शहर के मेयर एबरा़ड ने 26 अप्रैल को एक न्यूज ब्रीफिंग में घोषित किया कि निकट 24 घंटों के भीतर मैक्सिको शहर में स्वाइन फ्लू से पीडि़त पांच रोगी मर गये हैं , जिन में दो मामले स्वाइन फ्लू पुष्ट हो गये हैं । उन्हों ने कहा कि नगर पालिका द्वारा 26 व 27 अप्रैल को शहर के केंद्रीय क्षेत्रों व सार्वजनिक स्थलों पर शहर वासियों को और दस लाख मास्क मुफ्त में बांटे जा रहे हैं । उन्हों यह एलान भी किया कि नगर पालिका ने राजधानी के हाई कोर्ट और पंचायती गतिविधियों को अस्थायी तौर पर बंद करने का फैसला किया , 27 अप्रैल से 6 मई तक इस शहर में फौजदारी व वाणिज्य से जुड़े कानूनी मुकदमा भी अस्थायी तौर पर बंद होंगे ।

अमरीकी रोग नियंत्रण व रोकथाम केंद्र के कार्यवाहक प्रधान बेस्सेर ने 26 अप्रैल को कहा कि न्यूयार्क शरह व ओहिओ स्टेट में 8 व एक पुष्ट मामलों को मिलाकर अमरीका में कुल 20 लोग स्वाइन फ्लू से संक्रमित हो गये हैं । बेस्सेर ने कहा कि स्वाइन फ्लू मामलों की जांच के चतले अमरीका में स्वाइन फ्लू से और अधिक संक्रमित मामले प्रकाश में आने की आशंका है , स्वास्थ्य मंत्रालय स्वाइन फ्लू के फैलाव को रोकने की पूरी कोशिश कर रहा है । अमरीकी प्रादेशिक भूमि सुरक्षा मंत्री नापोलिटानो ने उसी दिन घोषित कर दिया है कि अमरीका सार्वजिक स्वास्थ्य के आपातकाल में प्रविष्ट हो गया है ।

मैक्सिको व अमरीका को छोड़कर स्वाइन फ्लू का फैलाव अन्य देशों तक भी हो गया है । कनाडा के स्वास्थ्य अधिकारी ने 26 अप्रैल को कहा कि कनाडा में स्वाइन फ्लू के 6 पुष्ट मामले पाये गये हैं , जिन में तीन रोगी हाल में मैक्सिको गये थे । ब्रिटेन में स्वाइन फ्लू के तीन , स्पेन में तीन , इजराइल में एक संदिग्ध मामले का पता लगाया गया है , इस के अलावा न्यूजीलैंड में दसेक मीडिल स्कूली छात्र व टीचर स्वाइन फ्लू से संदिग्ध संक्रमित हुए हैं । उक्त रोगी हाल ही में मैक्सिको गये थे । इसी बीच फ्रांस में भी स्वाइन फ्लू के चार पुष्ट संदिग्ध मामले पाये गये हैं ।

स्वाइन फ्लू के फैलाव ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का ध्यान जगा दिया है , विशेषकर मैक्सिको के निकट पड़ोसी लातिन अमरीकी देशों में हलचल मचाई । कोस्टारिका के स्वास्थ्य मंत्री अविला ने 25 अप्रैल को कहा कि कोस्टारिका ने राष्ट्र के नाम फ्लू की पूर्व चेतावना दी और विधिवत रूप से पान अमरीकी स्वास्थ्य संगठन से मांग की है कि वह पनामा स्थित रिजर्व केंद्र से कोस्टारिका को फ्लू की रोकथाम दवाएं तुरंत ही मुहैया करने का अनुरोध करे । होंडुरस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने 25 अप्रैल को यह घोषित भी किया है कि वह उसी दिन से थलीय , हवाई और सीमांत स्वास्थ्य जांच व संगरोध पूर्व चेतावनी भी जारी कर रहा है और बाहर से होंडुरस में आने वाले लोगों की कड़ी जांच भी करेगा । इस के अतिरिक्त पेरु के स्वास्थ्य मंत्रालय ने समूचे देश में संभावित खतरे की रोकथाम योजना को अपनाना शुरु किया ।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हाल ही में प्रत्याशित सार्वजनिक स्वास्थ्य घटना नियंत्रण केंद्र का काम शुरु कर दिया और विशेषज्ञों को स्वाइन फ्लू के वायरस का अध्ययन करने भेज दिया है। पान अमरीकी स्वास्थ्य संगठन ने स्वाइन फ्लू के फैलाव को रोकने के लिये मैक्सिको सरकार को हाथ बटाने में विशेषज्ञों को भी भेज दिया है । विश्व बैंक ने 26 अप्रैल को इसी संदर्भ में मैक्सिको सरकार को 20 करोड़ से अधिक अमरीकी डालर का कर्ज देने की घोषणा की है । विश्व बैंक के गवर्नर ज़ोलिक ने कहा कि विश्व बैंक कर्ज के अलावा मैक्सिको को इसी मामले में दूसरे देशों के सफल अनुभव भी प्रदान कर देगा ।

संबंधित विशेषज्ञों का कहना है कि स्वाइन फ्लू वायरस से सूअर प्रभावित होते हैं । अब इस वायरस की रोकथाम के लिये कोई इंजेक्शन नहीं है , पर इस का उपचार किया जा सकता है ।