पाकिस्तान में स्थित सशस्त्र संगठन तालिबान ने 24 तारीख को ब्यान जारी कर कहा कि वह कब्जे में लाये गये उत्तर पश्चिमी सीमांत प्रांत के बुनेर क्षेत्र से हट जाएगा ।बुनेर इस्लामाबाद से 100 किलोमीटर दूर है ।
पाक प्रधान मंत्री गिलानी ने उसी दिन राष्ट्रीय असेंबली में भाषण देते हुए कहा कि सरकार ने स्थानीय कबीलाओं की परंपरा का ख्याल करते हुए पाकिस्तान में स्थित तालिबान के साथ शांति समझौता संपन्न कर बुनेर समेत मलकंड इलाके में इस्लामी कानून लागू किया था । अगर वहां की शांति साकार न हो सके और सरकार की प्रतिष्ठा के सामने चुनौती आती है ,तो पाक सरकार शांति समझौते पर पुनविचार करेगी और कोई ठोस कदम उठाएगी ।उन्होंने कहा कि पाक सेना जनता की अमन चैन और व्यवस्था की बहाली के लिए स्थानीय सरकार को मदद देगी ।इस लक्ष्य के लिए सेना सभी जरूरी काररवाई करेगी ।
तालिबान ने हाल ही में स्वात घाटी से बुनेर में प्रवेश किया और 21 तारीख से बुनेर क्षेत्र में फौजी गश्त लगाना शुरू कर जबरन इस्लामी कानून लागू किया ।पाक सरकार इस पर असंतुष्ट है और 23 तारीख को वहां अपनी सेना भेजेगी ।