2009-04-24 17:15:56

चीनी अर्थव्यवस्था की गिरावट का रूझान प्रारंभिक तौर पर नियंत्रित हुआ

चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति के अध्यक्ष वू पान क्वो ने 24 तारीख को पेइचिंग में कहा कि इस तिमाही में चीनी घरेलू उत्पादन मूल्य 6.1 प्रतिशत बढा और अर्थव्यवस्था की गिरावट का रूझान प्रारंभिक तौर पर नियंत्रित हुआ है ।चीनी अर्थव्यवस्था की स्थिति पूर्वानुमान से अच्छी है ।

वू पान क्यो ने चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति की एक बैठक में उक्त बात कही ।उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट के फैलाव के बीच यह एक बडी उपलब्धि है ।उन्होंने बल देकर कहा कि चीनी अर्थव्यवस्था में आये सकारात्मक संकेत प्रारंभिक हैं और इस का आधार अब तक स्थिर नहीं है ।उदाहरण के लिए पहली तिमाही में वित्तीय आय पिछले साल से 8.3 प्रतिशत गिरी और औद्योगिक मुनाफा 37.3 प्रतिशत कम हुआ ,जो इधर के दस साल में सब से बडी गिरावट है ।