2009-04-24 17:14:13

हू चिन थाओ ने शानतुङ का निरीक्षण दौरा किया

अप्रैल की 21 तारीख से 22 तारीख तक चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने शानतुङ प्रांत के चिनान व छिंगडाओ आदि क्षेत्रों का निरीक्षण दौरा किया। उन्होंने बल देकर कहा कि वर्तमान चीन अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संकट का मुकाबला करने और आर्थिक स्थिर व तेज़ विकास को बरकरार रखने के महत्वपूर्ण दौर में है। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की विभिन्न स्तरीय कमेटियों व सरकारों को विश्वास को मजबूत करके मुश्किलों को दूर करना, वृद्धि, जनता के जीवन और विभिन्न कार्यों को सुनिश्चित करना पड़ेगा, और श्रेष्ठ उपलब्धियों द्वारा नए चीन की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ का स्वागत करना होगा।

हू चिन थाओ ने उद्यमियों से कहा कि संकट के सामने मुकाबला करने पर ज्यादा विकास हो सकेगा। अगर सभी लोग मिल-जुल कर काम करते हैं, तो सभी मुश्किलों को दूर किया जा सकेगा।

निरीक्षण में हू चिन थाओ ने संबंधित विभागों से उच्च शिक्षालयों के ज्यादा से ज्यादा स्नातकों को रोजगार दिलाने में सहायता देने, सुनिश्चित मकानों के निर्माण को तेज करने, और कम आय वाले लोगों की मकान समस्या का हल करने का आग्रह भी किया।(चंद्रिमा)